विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2013

'अमेरिका, सीरिया में युद्ध की जल्दबाजी में नहीं'

वाशिंगटन: अमेरिका, सीरिया में युद्ध को लेकर जल्दबाजी में नहीं है, जैसा कि इसने इसके पहले इस क्षेत्र में किया है। इसके बदले अमेरिका स्थिति पर बराबर नजर रखे हुए है।

व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ, डेनिस मैक्डोनफ ने रविवार को कहा, हमें यह देखना होगा कि हमारे हित में क्या है और हमारे लिए क्या बेहतर होगा। साथ ही यह भी कि इसके लिए हमें क्या कीमत चुकानी होगी।

डेनिस ने कहा, हम इस क्षेत्र में इसके पहले युद्ध की जल्दबाजी कर चुके हैं, लेकिन यहां हम ऐसा कुछ नहीं करने जा रहे हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन ने पिछले सप्ताह कहा था कि सीरिया के सरकारी सुरक्षा बलों ने विद्रोहियों के खिलाफ रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया है। ओबामा प्रशासन ने सीरियाई विपक्ष को सैन्य सहायता मुहैया कराने की बात भी कही थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, सीरिया, सीरिया से युद्ध, बराक ओबामा, US, Syria, US Not Rushing To War
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com