विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2022

अमेरिका में जो बाइडेन की ताकत पर ग्रहण का खतरा...डॉनल्ड ट्रंप के मंसूबों को लग रहे पर

ट्रंप (Trump), ने कहा है कि वह 15 नवंबर को "एक बड़ी घोषणा" करने जा रहे हैं जबकि जो बाइडेन (Joe Biden) ने डेमोक्रेट्स से मध्यावधि चुनाव (Mid Term Elections) भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है.  

अमेरिका में जो बाइडेन की ताकत पर ग्रहण का खतरा...डॉनल्ड ट्रंप के मंसूबों को लग रहे पर
अगर हाउस और सीनेट दोनों में सत्ता बदल जाती है तो बाइडेन एक कठपुतली से अधिक नहीं रह जाएंगे. (File Photo)

अमेरिका (US) में हो रहे मध्यावधि चुनाव, मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और उनके पूर्ववर्ती राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) - दोनों का भविष्य तय कर सकते हैं. डॉनल्ड ट्रंप ने लगभग यह घोषित कर ही दिया है कि वो 2024 में दोबारा व्हाइट हाउस पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं.  जो बाइडेन के डेमोक्रेट नेता संसद में बने रहने की कड़ी चुनौती झेल रहे हैं. इसे अमेरिका में लोकतंत्र के लिए निर्णायक पल बताया जा रहा है. जबकि रिपब्लिकन महंगाई और अपराध जैसे मुद्दों को इन चुनाव को केंद्रित रखने की कोशिश कर रहे हैं.  

ट्रंप, ने कहा है कि वह 15 नवंबर को "एक बड़ी घोषणा" करने जा रहे हैं जबकि बाइडेन ने डेमोक्रेट्स से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है.  

बाइडेन ने राजधानी के निकट की एक रैली में कहा-- "ताकत आपके हाथ में है...हम जानते हैं कि हैं कि हमारा लोकतंत्र खतरे में है और हम जानते हैं कि इसे बचाने के लिए यह आपका पल है."

चुनाव दिखाते हैं कि रिपल्किन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स पर अपना दबदबा बनाने की कोशिश में हैं और लगातार रिपब्लिकन बाइडेन के पले टर्म में उनके खर्चे की योजना पर सवाल उठाते रहे हैं.  

सोमवार रात को व्हाइट हाउस लौटते हुए बाइडेन ने रिपोर्ट्स को बताया कि उन्हें यकीन है कि डेमोक्रेट्स सीनेट में जीतेंगे, हालांकि उन्होंने यह माना कि यह कठिन होने जा रहा है और अगर ऐसा होता है तो वॉशिंगटन में उनका जीवन और मुश्किल हो जाएगा.  

अगर हाउस और सीनेट दोनों में सत्ता बदल जाती है तो बाइडेन एक कठपुतली से अधिक नहीं रह जाएंगे.  अगर कांग्रेस की ताकत डेमोक्रेट्स के हाथ में जाती है तो इससे उनका चुनावी एजेंडा डह जाएगा.  

इससे क्लाइमेट क्राइसिस पॉलिसीज़ से लेकर, यूक्रेन जैसे मुद्दों पर भी असर पड़ेगा.  

ट्रंप आपराधिक मुकदमों का सामना करने के बावजूद इन मध्यावधि चुनावों को खुद को रिपब्लिकन नेता की पेश करने के मौके के तौर पर देख रहे हैं.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com