विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2020

भारत के बाद अमेरिका भी TikTok समेत अन्य चीनी ऐप्स पर बैन लगाने का कर रहा विचार : पोम्पिओ

भारत के बाद अमेरिका टिकटॉक (TikTok) समेत अन्य चीनी सोशल मीडिया ऐप पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है.

भारत के बाद अमेरिका भी TikTok समेत अन्य चीनी ऐप्स पर बैन लगाने का कर रहा विचार : पोम्पिओ
TikTok समेत चीनी ऐप्स पर बैन की तैयारी में अमेरिका.
वाशिंगटन:

भारत के बाद अमेरिका टिकटॉक (TikTok) समेत अन्य चीनी सोशल मीडिया ऐप पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है. विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि अमेरिका टिकटॉक समेत चीन के सोशल मीडिया ऐप्लिकेशनों को प्रतिबंधित करने पर 'निश्चित तौर पर विचार' कर रहा है. इससे कुछ दिन पहले ही भारत ने वीडियो साझा करने वाले इस लोकप्रिय मंच पर रोक लगा दी थी. भारत ने 29 जून को टिकटॉक और यूसी ब्राउजर समेत चीन से संबंधित 59 ऐप पर यह कहते हुए प्रतिबंध लगा दिया था कि वे देश की संप्रभुता, अखंडता एवं सुरक्षा के लिए प्रतिकूल थे.

फॉक्स न्यूज की लॉरा इनग्राहम के साथ सोमवार को एक इंटरव्यू में पोम्पिओ ने कहा कि वह और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन खबरों को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं, जब साक्षात्कारकर्ता ने उन्हें बताया कि भारत ने पहले ही ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है और ऑस्ट्रेलिया भी ऐसा करने पर विचार कर रहा है. उन्होंने कहा, 'हम इसे बेहद गंभीरता से ले रहे हैं और निश्चित तौर पर इसपर विचार कर रहे हैं. हमने लंबे समय से इस मुद्दे पर काम किया है, चाहे वह आपकी अवसंरचना में हुवावे प्रौद्योगिकी रखने की समस्या हो- हमने दुनिया भर में देखा और हम इसे बाहर करने में असल में प्रगति कर रहे हैं - हमने जेडटीई को अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा घोषित किया है.'

पोम्पिओ ने कहा, 'जहां तक लोगों के फोन में चीनी ऐप होने की बात है तो मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि अमेरिका इस समस्या को भी ठीक कर लेगा.' साथ ही कहा कि वे इसकी गहराई में नहीं जाना चाहते और राष्ट्रपति की किसी घोषणा से पहले खुद कुछ नहीं कहना चाहते. उन्होंने कहा, 'लेकिन हम इसे देख जरूर रहे हैं.' उन्होंने अमेरिकी लोगों को आगाह किया कि अगर वे अपनी निजी सूचना 'चीन की कम्युनिस्ट पार्टी को नहीं सौंपना चाहते' तो वे टिकटॉक के इस्तेमाल में सावधानी बरतें.

चीनी सोशल मीडिया ऐप पर पोम्पिओ की टिप्पणियां बीजिंग के साथ कई मुद्दों पर द्विपक्षीय संबंधों में बढ़ते तनाव के बीच आई हैं. इनमें कोरोनावायरस प्रकोप और हांगकांग में लागू किया गया विवादित राष्ट्रीय सुरक्षा कानून का मुद्दा भी शामिल है.

VIDEO: चीनी ऐप बैन को समिति की मंजूरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com