विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2016

राष्ट्रपति ओबामा के आदेश के बाद अमेरिका ने तालिबान के खिलाफ हमले शुरू किए

राष्ट्रपति ओबामा के आदेश के बाद अमेरिका ने तालिबान के खिलाफ हमले शुरू किए
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
काबुल: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा इस महीने के प्रारंभ में दिए गए नए आदेश के बाद अफगानिस्तान में मौजूद अमेरिकी सेना ने तालिबान आतंकवादियों के खिलाफ हमले शुरू कर दिए हैं। खामा प्रेस ने पेंटागन के हवाले से कहा है कि देश में अमेरिकी सेना को नई व्यापक भूमिका की मंजूरी मिलने के बाद अफगानिस्तान के दक्षिणी हिस्सों में नए हवाई हमले किए गए।

पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने कहा कि हमले इच्छित लक्ष्य पर किए गए हैं, लेकिन उन्होंने 'परिचालन संबंधी सुरक्षा' का हवाला देते हुए इसके बारे में विस्तृत विवरण देने से इंकार कर दिया।

ओबामा ने तालिबान के नेतृत्व वाले आतंकवाद से मुकाबला करने में अफगान राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा बलों (एएनडीएसएफ) की सहायता करने के लिए अमेरिका की व्यापक भूमिका को मंजूरी दी है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, अफगानिस्‍तान, अमेरिकी सेना, तालिबान, तालिबान आतंकवादियों पर हमला, USA, Afghanistan, US Army, Taliban, Attack On Taliban Terrorists
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com