विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2016

पूर्वी यरूश्लम में बस्तियों में सैकड़ों नए मकान बनाने की इस्राइल की योजना 'भड़काऊ' : अमेरिका

पूर्वी यरूश्लम में बस्तियों में सैकड़ों नए मकान बनाने की इस्राइल की योजना 'भड़काऊ' : अमेरिका
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी का फाइल फोटो...
वाशिंगटन: अमेरिका ने पूर्वी यरूश्लम में बस्तियों में सैकड़ों नए मकान बनाने की इस्राइल की योजनाओं को 'भड़काऊ' करार दिया है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कल एक बयान में कहा, 'हम आज मिली इन खबरों से बहुत चिंतित हैं कि इस्राइल सरकार ने पूर्वी यरूश्लम बस्तियों में 323 यूनिटों के लिए निविदाएं प्रकाशित की हैं।'

इसमें कहा गया है, 'इससे पहले सोमवार को गिलो की बस्ती में 770 इकाइयों की योजना की घोषणा की गई थी।' किर्बी ने कहा, 'इस्राइली अधिकारियों के ये कदम बस्तियां बनाने संबंधी उन गतिविधियों में लगातार वृद्धि दिखाने वाले ताजा उदाहरण है जो द्विराष्ट्रीय समाधान की संभावनाओं को रणनीतिक तरीके से कमजोर कर रही हैं।'

उन्होंने कहा, 'हम इस बात को लेकर चिंतित हैं कि इस्राइल भड़काऊ कदमों की इस प्रणाली को जारी रखे हुए है जो फलस्तीनियों के साथ वार्ता के जरिए एवं शांतिपूर्ण तरीके से समाधान की इस्राइल की प्रतिबद्धता पर गंभीर प्रश्न खड़े करते हैं।'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, पूर्वी यरूश्लम, इस्राइल, जॉन किर्बी, फिलिस्तीन, USA, East Jerusalem, Israel, John Kirby, Philistine
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com