विज्ञापन

Ego, 3 प्वाइंट की होड़ और आमने-सामने की टक्कर.. ट्रंप और चीन के बीच कैसा ‘चिकन गेम’ चल रहा?

डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार, 9 अप्रैल से चीन पर "अतिरिक्त 50 प्रतिशत टैरिफ" लगाने की अपनी धमकी पर अमल किया है. व्हाइट हाउस ने घोषणा की कि अब अमेरिका में आने वाले चीनी सामानों पर कुल मिलाकर 104 प्रतिशत का टैरिफ लगेगा.

Ego, 3 प्वाइंट की होड़ और आमने-सामने की टक्कर.. ट्रंप और चीन के बीच कैसा ‘चिकन गेम’ चल रहा?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपित शी जिनपिंग की एआई जेनेरेडेट तस्वीर

आखिर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चाहते क्या हैं? इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं. वो आगे क्या करने वाले हैं? इस सवाल का जवाब तो यकीनन किसी के पास नहीं. जब से वो राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठे हैं, एक के बाद एक ऐसे फैसले ले रहे हैं जिसने पूरी दुनिया और वर्ल्ड इकनॉमी को सहमा रखा है. इस कड़ी में नया अपडेट है कि डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार, 9 अप्रैल से चीन पर "अतिरिक्त 50 प्रतिशत टैरिफ" लगाने की अपनी धमकी पर अमल किया है. व्हाइट हाउस ने घोषणा की कि अब अमेरिका में आने वाले चीनी सामानों पर कुल मिलाकर 104 प्रतिशत का टैरिफ लगेगा. ट्रंप और चीन के बीच इस कुश्ती की टाइमलाइन बताने लग जाएं तो सांस फूलती है. 

पहले ट्रंप 2 अप्रैल को तमाम देशों के साथ चीन पर 34 प्रतिशत का टैरिफ लगाते हैं, जवाब में चीन भी अमेरिका से आने वाले सामानों पर 34 प्रतिशत का टैरिफ लाद देता हैं. ट्रंप पलटवार करते हुए चीन को 24 घंटे की मोहलत देते हैं कि वो जवाबी टैरिफ हटाए नहीं तो वो "अतिरिक्त 50 प्रतिशत टैरिफ" लगा देंगे. चीन का जवाब आता है कि अगर अमेरिका व्यापार युद्ध ही चाहता है तो उसे वहीं मिलेगा, वो आखिर तक लड़ने को तैयार है. फिर क्या था अब ट्रंप ने उसपर 50 प्रतिशत टैरिफ और लगा दिया है, जिससे चीनी सामानों पर लगने वाला टैरिफ कुल मिलाकर 104 प्रतिशत हो गया है.

सवाल है कि ट्रंप और चीन इस पटलवार करने वाली जंग को कहां तक ले जाएंगे? इसका जवाब आपको 'चिकन' गेम थ्योरी में मिल सकता है. ट्रंप और चीन के बीच जो कुछ चल रहा है, उसे आप चिकन गेम को जानकर ही समझ सकते हैं.

‘चिकन गेम' थ्योरी क्या है?

इस गेम को समझने के लिए हम स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की साइट पर गए. इसके अनुसार चिकन नाम का एक खेल है, जिसमें दो इंसान एक लंबी सीधी सड़क के विपरीत छोर से दो बहुत तेज कार में बैठकर एक-दूसरे की ओर आते हैं. यदि उनमें से कोई भी बचने के लिए पहले रास्ते से हटता है, तो उसे चिकन कहा जाता है. अगर दोनों में से कोई भी हार नहीं मानता तो उनकी टक्कर हो जाएगी और दोनों का एक्सीडेंट हो जाएगा. सबसे खराब संभावित रिजल्ट एक-दूसरे से टकराना है, इसलिए हम इसपर दोनों को 0 स्कोर मिलता है. 

सबसे अच्छा रिजल्ट यह है कि आपका प्रतिद्वंद्वी चिकन बना जाए और आप रास्ता न छोड़े. इसमें आपको 3 स्कोर मिलता है और आपके विरोधी को 1. एक स्थिति यह हो सकती है कि आप डर जाएं और खुद चिकन बन जाए. ऐसे में आपको 1 स्कोर मिलेगा और आपके प्रतिद्वंदी को 3 नंबर मिलेंगे. अंतिम संभावना यह है कि दोनों ड्राइवर ही एक साथ रास्ता छोड़ दें. ऐसे में किसी की भी इज्जत दूसरे से कम नहीं होगी, इसलिए यह अकेले चिकन बनने से बेहतर है. हालांकि, यह विजेता बनने जितना अच्छा नहीं है, इसलिए इसमें दोनों को 2-2 नंबर मिलेंगे.

अब समझिए कि ट्रंप और चीन आपस में यही चिकन गेम खेल रहे हैं. ट्रंप और चीन दोनों जवाबी पलटवार करते हुए एक दूसरे की ओर तेजी से टैरिफ लगाते बढ़ रहे हैं. दोनों को पता है कि अगर वे ऐसे ही आगे बढ़ते रहे तो टक्कर हो जाएगी और दोनों को नुकसान होगा. लेकिन अब बात ईगो की आ गई है. दोनों में से कोई पीछे हटने को तैयार नहीं. ट्रंप को इंतजार इस बात का है कि आगे वाला खुद रास्ता छोड़ दे और खुद को चिकन बना ले, मेरे पाले में 3 स्कोर आ जाए. लेकिन चीन का भी ईगो उतना ही बड़ा है, वो ट्रंप के पीछे हटने की जिद पर अड़ा है. वक्त जैसे जैसे बीतते जा रहा है, हर काउंटर टैरिफ के साथ टक्कर की गुंजाइश उतनी ही बढ़ती जा रही है. ट्रंप और चीन के चिकन गेम में मार खा रही है वैश्विक अर्थव्यवस्था, पूरे दुनिया के शेयर मार्केट सहमे हुए हैं. उम्मीद है टक्कर होने के पहले दोनों में से कोई एक, या दोनों ही रास्ता छोड़ दें.

यह भी पढ़ें: आ रही ट्रंप की नई 'पेन-गिवर' गोली! भारत को दी तो अमेरिका खुद हो जाएगा बीमार, जानिए क्यों

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: