
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
2015 में हुए परमाणु समझौते का उल्लंघन बताया
ईरान ने कहा कि वह अमेरिकी नीतियों में नहीं उलझेगा
ईरान अपनी सशस्त्र सेनाओं में भी सुधार करेगा
यह भी पढ़ें : सीनेट की मंजूरी के बाद रूस और उत्तर कोरिया पर कड़े प्रतिबंध संबंधी विधेयक ट्रंप के पास पहुंचा
अब्बास अरागची ने कहा कि ईरान इन प्रतिबंधों का उचित जवाब देगा. साथ ही अमेरिकी नीतियों में नहीं उलझेगा. अरागची ने कहा कि ईरान ने 16 कदमों की सूची बनाई है जो वह अमेरिका के कदम के खिलाफ उठाएगा. उन्होंने विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन साथ ही कहा कि इन कदमों में ईरान की सशस्त्र सेनाओं में 'सुधार' भी शामिल है.
यह भी पढ़ें : अमेरिका को चेतावनी, ईरानी ने कहा- परमाणु करार तोड़ने पर उसी के मुताबिक जवाब दिया जाएगा
वीडियो देखें : हिजबुल्लाह पर इजराइल का हमला
क्या है अमेरिकी प्रतिबंध
अमेरिकी प्रतिबंधों में ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में शामिल लोगों को दंड देना, हथियार प्रतिबंध लागू करना और ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड पर आतंकवाद संबंधी प्रतिबंध लगाना शामिल है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं