अमेरिका की यूनाइटेड एयरलाइंस की एक फ्लाइट का इंजन शनिवार को उड़ान भरते ही फेल हो गया. इंजन में आग लगने के बाद उसकी तुरंत आपात लैंडिंग कराई गई लेकिन इस बीच अमेरिकी शहर डेनवर के रिहायशी इलाकों में उस विमान का बड़ा-बड़ा मलबा गिर पड़ा. इस विमान ने डेनवर से दूसरे अमेरिकी शहर के लिए उड़ान भरी थी.
एयरलाइन की तरफ से ट्वीट किया गया, "डेनवर से होनोलूलू के लिए उड़ान संख्या UA328 ने प्रस्थान के तुरंत बाद इंजन की विफलता का अनुभव किया, इसके बाद विमान की तुरंत डेनवर में वापस सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. एहतियातन आपातकालीन कर्मचारियों ने सभी यात्रियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया."
एयरलाइन के अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक विमान में कुल 231 यात्री और 10 सदस्यीस क्रू मेंबर सवार थे. दुर्घटनाग्रस्त विमान की तस्वीरें ट्विटर पर भी साझा की गई हैं.
विमान के अंदर से शूट किए गए एक वीडियो में बोइंग 777-200 के विंग पर दाहिने इंजन को घिसटते और लड़खड़ाते हुए दिखाया गया. जैसे ही विमान किसी बंजर जमीन के ऊपर उड़ान भरना शुरू किया, इसका कवर पूरी तरह से गायब हो गया.
विमान पर सवार रहे एक यात्री डेविड डेलुसिया ने डेनवर पोस्ट से कहा, "मैं ईमानदारी से कह सकता हूं कि मुझे लगा कि हम अब मरने जा रहे हैं- क्योंकि विंग्स में विस्फोट के ठीक बाद ऊंचाई से लगातार हम नीचे आने लगे थे." डेविड ने इस दौरान अपनी पत्नी का हाथ थाम रखा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं