
Father prioritizes luggage over child: सोचिए आप एक जलते हुए विमान से जान बचाकर भाग रहे हैं और उसी वक्त एक पिता अपने बच्चे से पहले बैग थामे हुए दिखता है. यही नज़ारा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. अमेरिका के डेनवर एयरपोर्ट से मियामी जा रहे फ्लाइट AA3023 को टेकऑफ से ठीक पहले रोकना पड़ा. यह Boeing 737 MAX 8 विमान रनवे पर ही लैंडिंग गियर की खराबी के चलते आग की चपेट में आ गया. फ्लाइट में कुल 173 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स सवार थे, जिन्हें इमरजेंसी स्लाइड के ज़रिये तुरंत बाहर निकाला गया.
इमरजेंसी में बच्चे को छोड़ पिता ने पकड़ा बैग (Denver airport plane incident)
घटना का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स अपने बच्चे को साथ लेकर स्लाइड से नीचे उतरते समय एक हाथ में भारी बैग पकड़े नज़र आता है. जब वो ज़मीन पर गिरा, तो बैग का वज़न इतना ज्यादा था कि उसका संतुलन बिगड़ गया और वो अपनी पीठ के बल गिर पड़ा. गनीमत रही कि बच्चा चोट से बच गया. सोशल मीडिया पर इस पिता के व्यवहार की जमकर आलोचना हो रही है. यूज़र्स का कहना है कि इमरजेंसी में सामान नहीं, अपनी और दूसरों की जान प्राथमिकता होनी चाहिए.
🚨#UPDATE: Please don't be like this father focus on your child instead of your luggage. You can't safely manage both, and it only leads to accidents, like the one that just happened putting others at risk too pic.twitter.com/8CgeGFSD0K
— R A W S A L E R T S (@rawsalerts) July 26, 2025
वीडियो देख भड़के लोग (parenting mistake in emergency)
वीडियो देख चुके एक यूज़र ने नाराज़गी जताते हुए लिखा, प्लीज़ ऐसे पिता मत बनो, बच्चे की जान पहले है, सामान बाद में. एक और ने लिखा, अगर कोई बैग उठाएगा इमरजेंसी में, तो हाथापाई तय है. तीसरे यूज़र ने तीखा सवाल किया, क्या ये लोग फ्लाइट की सेफ्टी अनाउंसमेंट्स सुनते नहीं हैं? फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने बयान में बताया कि, हादसा दोपहर 2:45 बजे हुआ और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर बस से टर्मिनल तक पहुंचाया गया. केवल एक व्यक्ति को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया. ये घटना एक बार फिर बताती है कि ज़िंदगी की सबसे अहम घड़ी में सही फैसला लेना कितना ज़रूरी होता है. सामान दोबारा खरीदा जा सकता है, लेकिन जान की कोई कीमत नहीं.
ये भी पढ़ें:- क्या आप जानते हैं बिना खून पिए कितने दिन जिंदा रहते हैं मच्छर? जवाब चौंका देगा!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं