विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2016

बराक ओबामा के भाषण स्थल पर उड़ान भरने के बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त

बराक ओबामा के भाषण स्थल पर उड़ान भरने के बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ... (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: कोलोराडो में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के भाषण स्थल के ऊपर उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद अमेरिकी वायुसेना के विशिष्ट थंडरबर्ड दल का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

चालक सुरक्षित बाहर निकला
नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि वायु सेना के अधिकारी के मुताबिक, विमान का चालक विमान से सुरक्षित बाहर निकल आया था और उसकी चिकित्सकीय जांच की जा रही है।

चालक को चोट न आने पर ओबामा ने जताया संतोष
दुर्घटना के बाद एयरफोर्स वन के जरिए वाशिंगटन रवाना होने से पहले ओबामा ने पीटरसन एयरफोर्स बेस के चालक से मुलाकात की। राष्ट्रपति के साथ दौरे पर गए संवाददाताओं के मुताबिक, ओबामा ने इस बात पर संतोष जताया कि चालक को कोई चोट नहीं आई और उन्होंने देश की सेवा करने के लिए उसका धन्यवाद किया।

उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त
अधिकारी ने बताया कि एफ-16 थंडरबर्ड कोलोराडो स्प्रिंग्स में आयोजित यूएस एयरफोर्स एकेडमी के स्नातक सत्र के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गौरतलब है कि ओबामा इसी जगह जनसभा को संबोधित कर रहे थे। दुर्घटना पीटरसन एयरफोर्स बेस से करीब छह मील :नौ किलोमीटर: की दूरी पर हुई। वायुसेना के अधिकारी ने बताया कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों की जांच की जा रही है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, बराक ओबामा, विमान दुर्घटनाग्रस्त, US, Barack Obama, Plane Crash