विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2017

उत्तर कोरिया पर नरमी के मूड में नहीं है अमेरिका, चीन के प्रस्ताव को ठुकराया

उत्तर कोरिया पर नरमी के मूड में नहीं है अमेरिका, चीन के प्रस्ताव को ठुकराया
अमेरिका ने कहा है कि उत्तर कोरिया को उसके परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगाने के लिए राजी करने की पिछली सभी कोशिशें नाकाम हो चुकी हैं
संयुक्त राष्ट्र: कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव कम करने के लक्ष्य से दिए गए चीन के प्रस्ताव को अमेरिका ने ठुकरा दिया है. अमेरिका ने कहा है कि उत्तर कोरिया को उसके परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगाने के लिए राजी करने की पिछली सभी कोशिशें नाकाम हो चुकी हैं और अब 'दूसरे तरीके' तलाशने की जरूरत है.

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के कार्यवाहक प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच के रक्षा सहयोग की तुलना उत्तर कोरिया द्वारा अंतरराष्ट्रीय नियमों के प्रति दिखाई गई 'मुखर अवज्ञा' से नहीं की जा सकती.

टोनर ने कहा कि प्योंगयांग का व्यवहार विवेकपूर्ण नहीं रहा है और दुनिया को यह समझने की जरूरत है कि उत्तर कोरिया का परमाणु कार्यक्रम सिर्फ 'अमेरिका और उत्तर कोरिया के बारे में नहीं है' और 'हर देश को सोचना चाहिए कि हम बेहतर ढंग से कैसे प्रतिक्रिया दे सकते हैं.'

टोनर ने कहा, 'उत्तर कोरिया को अर्थपूर्ण बातचीत के लिए राजी करने की दिशा में अब तक किए गए सभी प्रयास..चाहे वह छह पक्षों की बातचीत हो या फिर प्रतिबंध सभी तरह के प्रयास नाकाम हुए हैं. इसलिए हमें उन्हें राजी करने के लिए नए तरीके तलाशने होंगे. हमें उन्हें मनाना होगा कि यह उनके भी हित में है.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, United States, चीन, China, उत्तर कोरिया, North Korea