रूस के हवाई हमले में रविवार को यूक्रेन का विनित्सा एय़रपोर्ट (Havryshovka Airport in Vinnytsia) पूरी तरह तबाह हो गया. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्डोमीर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) ने खुद इसका खुलासा किया है. जेलेंस्की ने कहा कि विनित्सा पर 8 मिसाइलों से हमला किया गया और इससे हैवरीशोवका एयरपोर्ट पूरी तरह से नष्ट होगया. जेलेंस्की ने यूक्रेन पर नो फ्लाई जोन लागू करने को लेकर फिर से यूरोपीय देशों को खरी-खोटी सुनाई है. उन्होंने नाटो से कहा कि अगर आप नो फ़्लाई ज़ोन लागू नहीं कर सकते तो हमें जेट की दीजिए ताकि हम अपने आप को बचा सकें। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो हमें लगेगा कि आप भी हमें मार देना चाहते हैं. जेलेंस्की ने कहा कि विनित्सा का ये हवाई अड्डा नागरिक सेवाओं के लिए था. इसका सैन्य परिचालन से कोई संबंध नहीं था.
‼️ Urgent appeal by President @ZelenskyyUa: a missile strike on #Vinnytsia consisted of eight missiles; the airport is completely destroyed.
— Verkhovna Rada of Ukraine (@ua_parliament) March 6, 2022
The President called on the world to close the skies over #Ukraine and provide Ukraine with aircraft. pic.twitter.com/0s8nUneRZP
जेलेंस्की ने एक वीडियो संदेश में कहा, मुझे बताया गया है कि ताबड़तोड़ मिसाइल हमले में हैवरीशोवका एयरपोर्ट नष्ट हो गया है. जेलेंस्की ने इसके साथ ही नाटो और अमेरिका से यूक्रेन के आसमान में नो फ्लाई जोन लागू करने की मांग फिर दोहराई है. यूक्रेन के तमाम शहरों और हवाई अड्डों पर लगातार बमबारी हो रही है. उन पर बैलेस्टिक मिसाइलों औऱ रॉकेटों से हमले हो रहे हैं. रूस के यूक्रेन पर हमले के 11 दिन हो रहे हैं. विनित्सा मध्य यूक्रेन के पश्चिम में स्थित है और रूस व बेलारूस बॉर्डर से दूर है, जहां बहुत कम ही हमले हुए हैं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति का बड़ा बयान
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) March 6, 2022
नाटो से कहा कि अगर आप नो फ़्लाई ज़ोन लागू नहीं कर सकते तो हमें जेट की दीजिए ताकि हम अपने आप को बचा सकें। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो हमें लगेगा कि आप भी हमें मार देना चाहते हैं https://t.co/ZjGSTcBNXj
जेलेंस्की ने कहा है कि अगर नाटो देश यूक्रेन पर नो फ्लाई जोन (no fly zone ) लागू कर सकते तो कम से फाइटर जेट उन्हें दे दे, ताकि वो रूसी फौजों का मुकाबला कर सकें. उन्होंने कहा, हम लगातार गुहार लगा रहे हैं, रूसी मिसाइलों, लड़ाकू विमानों पर और उनके अराजकतत्वों पर रोक के लिए एय़रस्पेस बंद कर दें. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इसका सिर्फ यही मतलब निकलता है कि आप भी हमें मार देना चाहते हैं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की का अर्जेंट बयान
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) March 6, 2022
विनित्सा पर 8 मिसाइल हमला, हैवरीशोवका एयरपोर्ट पूरी तरह से नष्ट pic.twitter.com/WXpFsvrROi
गौरतलब है कि रूस यूक्रेन के खेरसान और बारडियांस्क शहर पर कब्जा जमा चुका है. उसकी सेना ने मारियुपोल शहर की चौतरफा घेरेबंदी कर रखी है. जबकि कीव और खारकीव शहरों में भीषण संघर्ष जारी है. रूसी सेना अब यूक्रेन के पोर्ट सिटी ओडेसा पर भी हवाई हमले की तैयारी कर रही है.
- ये भी पढ़ें -
* भारतीय दूतावास ने वहां फंसे भारतीयों को मोबाइल नंबर और लोकेशन के साथ तुरंत संपर्क करने को कहा
* '"युद्ध के बीच पुतिन की नई धमकी, यूक्रेन का स्वतंत्र देश के तौर पर अस्तित्व ही खतरे में : 10 बड़ी बातें
* 'रूस से युद्ध रोकने को कहें', यूक्रेन की भारत से अपील- वरना खाद्य सुरक्षा पर आ सकता है संकट
यूक्रेन की राजधानी कीव में परमाणु हथियारों से जुड़े कागजात नष्ट किए गए
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं