विज्ञापन

यूक्रेन के लड़ाई बंद करने तक रूस का सैन्य अभियान नहीं रुकेगा, बोले पुतिन : 10 बड़ी बातें

रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने कहा है कि यूक्रेन में उनके देश का सैन्य अभियान तब तक खत्म नहीं होगा, जब तक यूक्रेनी प्रशासन लड़ाई नहीं रोकता है. रॉयटर्स के मुताबिक, तुर्की राष्ट्रपति तैय्यप एर्दोगान से बातचीत के दौरान पुतिन ने यह बात कही है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्डोमीर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) ने नाटो देशों को निशाने पर लिया है. उन्होंने नाटो से कहा कि अगर आप नो फ़्लाई ज़ोन लागू नहीं कर सकते तो हमें जेट की दीजिए ताकि हम अपने आप को बचा सकें। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो हमें लगेगा कि आप भी हमें मार देना चाहते हैं

Russia - Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच तीसरे दौर की वार्ता सोमवार को होगी

नई दिल्‍ली:

रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने कहा है कि यूक्रेन में उनके देश का सैन्य अभियान तब तक खत्म नहीं होगा, जब तक यूक्रेनी प्रशासन लड़ाई नहीं रोकता है. रॉयटर्स के मुताबिक, तुर्की राष्ट्रपति तैय्यप एर्दोगान से बातचीत के दौरान पुतिन ने यह बात कही है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्डोमीर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) ने नाटो देशों को निशाने पर लिया है. उन्होंने नाटो से कहा कि अगर आप नो फ़्लाई ज़ोन लागू नहीं कर सकते तो हमें जेट की दीजिए ताकि हम अपने आप को बचा सकें। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो हमें लगेगा कि आप भी हमें मार देना चाहते हैं. वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) के ताजा बयान से यूक्रेन के एक स्वतंत्र देश के अस्तित्व पर भी खतरा मंडराने लगा है. पुतिन की यह धमकी ऐसे वक्त आई है, जब रूसी फौजों को यूक्रेनी सेना की ओर से कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है और उसकी अर्थव्यवस्था कड़े आर्थिक प्रतिबंधों के कारण लड़खड़ा रही है. रूस और यूक्रेन के बीच जारी घमासान युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आर्थिक प्रतिबंधों के बीच वीजा और मास्‍टरकार्ड जैसी बड़ी कंपनियों ने रूस से अपना कारोबार समेटने का एलान कर दिया है. आइए जानते हैं रूस और यूक्रेन युद्ध से जुड़ी 10 बड़ी बातें: 

  • रूस और यूक्रेन में युद्ध के बीच जुबानी जंग भी तीखी होती जा रही है. रूस और यूक्रेन दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं कि उनके कारण मारियुपोल शहर में फंसे लाखों लोगों को सुरक्षित निकालने का काम पूरा नहीं हो पा रहा है. ये शहर अजोव सागर के तट पर स्थित है और यहां रूसी सेना की घेराबंदी के बीच बिजली, पानी और भोजन सामग्री का संकट है. मारियुपोल शहर में करीब चार लाख लोग फंसे हुए हैं, रूसी औऱ यूक्रेनी सेना के बीच यहां अस्थायी संघर्षविराम पर सहमति बनी थी. लेकिन लगातार दूसरे दिन ये काम पूरा नहीं हो सका. दोनों पक्ष एक दूसरे पर संघर्षविराम तोड़ने और गोलाबारी करने का आऱोप लगा रहे हैं. 
  • यूक्रेन 24 टेलीविजन पर दिखाया गया कि यूक्रेनी नेशनल गार्ड के सदस्य कह रहे हैं कि रूस लगातार शहर के आबादी वाले इलाकों पर फायरिंग कर रहा है.वहीं इंटरफैक्स ने अलगाववादी क्षेत्र डोंटेस्क के अधिकारियों के हवाले से कहा है कि यूक्रेनी सेना के कारण सिर्फ 300 लोग ही शहर से निकल पाए हैं. 
  • यूक्रेन के प्रेसिडेंट (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) ने उसके तटीय शहर ओडेसा पर हमले को लेकर रूस को चेतावनी दी है. ओडेसा काले सागर के तट पर स्थित पोर्ट सिटी है, जहां से बड़े पैमाने पर व्यापार होता है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्डोमीर जेलेंस्की ने कहा कि ओडेसा में हमेशा से रूसियों का गर्मजोशी से स्वागत होता रहा है. लेकिन उस पर हमला युद्ध अपराध होगा और इसे एक ऐतिहासिक गुनाह माना जाएगा. 
  • पुतिन ने कहा, मौजूदा यूक्रेनी (Russia Ukraine War) प्रशासन को यह समझना चाहिए कि वो जो कर रहे हैं, उसे लगातार करना जारी रखते हैं तो वो यूक्रेन के एक स्वतंत्र देश के अस्तित्व को ही खतरे में डाल रहे हैं. अगर ऐसा होता है तो वो ही पूरी तरह जिम्मेदार होंगे. इससे पहले पुतिन ने पश्चिमी देशों के आर्थिक प्रतिबंधों को युद्ध के ऐलान जैसा बताया था और यूक्रेन में नो फ्लाई जोन लागू करने का दुस्साहस करने पर यूरोपीय देशों को आगाह किया था. उन्होने कहा था कि इस कार्रवाई को युद्ध में शामिल होना माना जाएगा.
  • कार्ड पेमेंट दिग्‍गज वीजा और मास्‍टरकार्ड ने रूस में अपना कामकाज बंद करने का एलान किया है.  मास्‍टरकार्ड ने कहा कि उसने मौजूदा संघर्ष और अनिश्चित माहौल को देखते हुए रूस में नेटवर्क सेवाओं को निलंबित करने का निर्णय लिया है. साथ ही वीजा ने इसे तुरंत प्रभावी बताया और कहा कि यह आगामी दिनों में सभी वीजा लेनदेन को रोकने के लिए रूस के भीतर अपने ग्राहकों और भागीदारों के साथ काम करेगा. .
  • यूक्रेनी सेना ने कहा कि वह दक्षिणी शहर मायकोलाइव और उत्तर में चेर्निहाइव में सीमाओं के नियंत्रण के लिए "भयंकर संघर्ष" में जुटी हुई है. "मुख्य प्रयास मारियुपोल को बचाने पर केंद्रित हैं," डोनेट्स्क के पूर्वी हिस्से में यूक्रेनी बलों द्वारा एक अभियान जारी है.
  • अमेरिकी के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने शनिवार को यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की के साथ बातचीत की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच सुरक्षा और आर्थिक मदद को लेकर बातचीत हुई. इस सप्‍ताह दोनों नेताओं के बीच दूसरी बार बातचीत हुई है.
  • ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को असफल बनाने के लिए अंतरराष्‍ट्रीय कार्य योजना शुरू करने जा रहे हैं. उनके कार्यालय के मुताबिक, इसके तहत अगले सप्ताह राजनयिक बैठकें होंगी और मास्को के विनाशकारी युद्ध को समाप्त करने के लिए जॉनसन नए और ठोस प्रयास करने के लिए अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय को एकजुट करने की कोशिश करेंगे, जिसके लिए छह-सूत्रीय कार्य योजना के बारे में आज विस्‍तार से बताएंगे.  
  • यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने पोलैंड-यूक्रेन सीमा पर पत्रकारों के एक समूह से बातचीत में कहा कि हमारी सबसे बड़ी मांग लड़ाकू विमानों और वायु रक्षा प्रणालियों की है. उन्‍होंने अपने अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन के साथ मुलाकात के बाद कहा कि अगर हम आसमान खो देते हैं तो जमीन पर और खून बहेगा.   
  • ब्रिटेन ने कहा कि यूक्रेन के मारियुपोल शहर में रूस का सीजफायर का प्रस्‍ताव अपनी सेना को हमले के लिए नए सिरे से तैयार करने का मौका है. इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने यूक्रेन संकट पर चर्चा के लिए क्रेमलिन में रूस के राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की है. इसके बाद उन्‍होंने यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की से फोन पर बातचीत की. 
  • यूक्रेन ने रविवार को दावा किया कि पुतिन के हमले के ऐलान के बाद से करीब 11 हजार रूसी सैनिक मारे जा चुके हैं. रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला बोला था. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के प्रमुख ने कहा है कि रूस के हमले के बाद यूक्रेन छोड़ने वाले शरणार्थियों की संख्‍या सप्‍ताह के आखिर तक 13 लाख से बढ़कर 15 लाख हो सकती है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com