विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2015

दुबई में पीएम मोदी ने कहा, मंदिर बनाने की जगह देकर यूएई ने दिया बड़ा संकेत

दुबई में पीएम मोदी ने कहा, मंदिर बनाने की जगह देकर यूएई ने दिया बड़ा संकेत
दुबई के क्रिकेट स्टेडियम में एकत्र भारतीयों का अभिवादन करते पीएम मोदी
दुबई: अबू धाबी में मंदिर बनाने के लिए जगह दिए जाने के लिए यूएई के शहजादे मोहम्मद बिन जायेद अल नह्यान का धन्यवाद करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक तरफ सम्प्रदाय के नाम पर आतंकवाद का खेल खेला जा रहा है, तो दूसरी ओर संयुक्त अरब अमीरात ने यह फैसला करके एक बड़ा संकेत दिया है।

प्रधानमंत्री ने दुबई क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, 'एक तरफ सम्प्रदाय के नाम पर आतंकवाद का खेल खेला जाता है, निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया जाता है, जो बहुत ही चिंता का माहौल है, ऐसे समय में अबू धाबी के क्राउन प्रिंस ने मंदिर बनाने के लिए जगह दी है।'

उन्होंने कहा, 'जो लोग अबू धाबी से परिचित हैं, उन्हें पता है कि यह निर्णय कितना बड़ा है, और यह सौगात कितनी बड़ी है। भारतीय समुदाय को क्राउन प्रिंस का अभिनंदन करना चाहिए। मैं हृदय से उनका अभिनंदन करता हूं।'

मोदी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थाई सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी का समर्थन किये जाने के लिए क्राउन प्रिंस का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि दुनिया आज भारत को नए नजरिये से देख रही है। इसका कारण उन्होंने मई 2014 में 30 साल बाद पूर्ण बहुमत वाली सरकार का चुना जाना बताया।

पीएम मोदी ने कहा, 'आज दुनिया का कोई महापुरुष या राजनेता मोदी से हाथ मिलता है, तो उसे मोदी नहीं, बल्कि हिन्दुस्तान की सवा सौ करोड़ जनता दिखाई देती है। दुनिया को तेज गति से बढ़ रही अर्थव्यवस्था दिखाई देती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात, अबू धाबी में मंदिर, पीएम मोदी की यूएई यात्रा, यूएई में पीएम मोदी, Abu Dhabi, UAE, Temple In Abu Dhabi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com