विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2014

फिलीपींस में तूफान से 38 लोगों की मौत

फिलीपींस में तूफान से 38 लोगों की मौत
मनीला:

फिलीपींस में आए भयंकर तूफान के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है। तूफान के कारण देश में लगातार दूसरे दिन लोग बिजली संकट से जूझ रहे हैं और राजधानी में जनजीवन प्रभावित हुआ है।

तूफान 'राममासुन' के कारण बुरी तरह प्रभावित इलाकों और मरने वालों की बढ़ती संख्या को लेकर आ रही खबरों से अधिकारी परेशान हैं। बरसाती मौसम में दक्षिण-पूर्वी एशियाई द्वीप समूह पर आया यह पहला भयंकर तूफान है।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन परिषद के आंकड़ों के मुताबिक मरने वाले अधिकतर लोग वे थे, जो तूफान के समय घरों से बाहर थे। वे पेड़ों के गिरने, मकानों के ढहने और उड़ते हुए मलबे के शिकार हुए हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिलीपींस तूफान, मनीला, राममासुन, Philippines Typhoon, Philippines Storm, Manila
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com