विज्ञापन

आंधी-तूफान भी नहीं रोक पाया इस कपल की शादी, घुटनों तक पानी, बारिश में डूबा चर्च, बने प्यार की मिसाल

Wedding during flood: इस कपल ने भारी बारिश और तूफान के बीच शादी की. पूरा चर्च घुटनों तक पानी में डूबा था, लेकिन इस जोड़े ने तय कर लिया था कि चाहे कुछ भी हो, उनकी शादी उसी दिन होगी.

आंधी-तूफान भी नहीं रोक पाया इस कपल की शादी, घुटनों तक पानी, बारिश में डूबा चर्च, बने प्यार की मिसाल

Tropical storm Wipha wedding: फिलीपींस के बुलाकन शहर में मौजूद ऐतिहासिक बारसोलाइन चर्च इस बार किसी शाही शादी का नहीं, बल्कि हिम्मत और सच्चे प्यार की मिसाल बना. 22 जुलाई को जेड रिक वर्डिलो और जमैका एगुइलर ने भारी बाढ़ के बीच इस चर्च में शादी की. पूरा चर्च घुटनों तक पानी में डूबा था, लेकिन इस जोड़े ने तय कर लिया था कि चाहे कुछ भी हो, उनकी शादी उसी दिन होगी.

Latest and Breaking News on NDTV

बाढ़ भी नहीं रोक पाई प्यार की कसमें (Flood wedding Philippines)

ट्रॉपिकल स्टॉर्म विपा की वजह से चर्च में पानी भर गया था, पर जमैका ने अपने भीगे हुए वेडिंग गाउन और घूंघट के साथ पानी में चलते हुए एंट्री ली. वहीं जेड पारंपरिक बारोंग तगालोग पहनकर घुटनों तक पानी में अपनी दुल्हन का इंतजार कर रहे थे. मेहमानों से लेकर लड़कियों तक, सभी बिना जूते के चर्च में चलते नजर आए. कुछ ने अपनी चप्पलें बेंच पर छोड़ दीं, तो कुछ बच्चों ने मस्ती में पानी में ही दौड़ लगाई.

Latest and Breaking News on NDTV

घुटनों तक पानी में हुई इस जोड़े की शादी (Barasoain Church wedding)

जेड ने बताया, हमने बस हिम्मत जुटाई और तय किया कि शादी करेंगे. ये दिन खुद में एक बलिदान है, लेकिन अगर इसे टालते, तो और बड़ी चुनौतियां आतीं. जमैका ने कहा, हम जानते हैं कि आगे भी मुश्किलें आएंगी, लेकिन यह सिर्फ शुरुआत है. हमने इसे पार कर लिया, बाकी भी संभाल लेंगे. सोशल मीडिया पर इस शादी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गई हैं. एक यूज़र ने लिखा, सोचिए, इतनी भारी बारिश में शादी करना और फिर भी इतने सुंदर दिखना.

Latest and Breaking News on NDTV

तूफान में भी नहीं टूटा शादी का जज़्बा (rainy day wedding viral)

वहीं किसी ने कहा, इनकी हिम्मत को सलाम...यह दिन सच में कभी नहीं भूल पाएंगे. कुछ लोगों ने इसे Crazy Rich Asians फिल्म की वेडिंग सीन से भी जोड़ा. गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब इस चर्च में बाढ़ के बीच शादी हुई हो. जुलाई 2023 में डायन विक्टोरियानो और पाओलो पडिल्ला ने भी इसी चर्च में ऐसे ही हालातों में शादी की थी.

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com