
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान वायुसेना के दो प्रशिक्षण विमान हवा में ही टकरा गए और भारी रिहायश वाले इलाके में जा गिरे। इस हादसे में चार पायलटों की मौत हो गई और पांच आम नागरिक घायल हो गए।
नौशेरा जिले में रस्खाई इलाके में रहने वाले लोगों के अनुसार दो विमान आपस में टकराए और दो घरों में जा गिरे। इसके बाद घरों की दीवारें और छत ढह गईं और विमान का मलबा फैल गया।
पुलिस का कहना है कि विमानों को उड़ा रहे चारों पायलटों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही तीन बच्चे और एक महिला को चोटें आई हैं।
पेशावर से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रस्खाई कस्बे में यह हादसा पाकिस्तान वायु सेना अकादमी के निकट सुबह 10 बजे हुआ।
वायु सेना के एक प्रवक्ता ने दुर्घटना की पुष्टि की और कहा कि इस हादसे की वजह का पता लगाने के लिए मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।
इस सप्ताह में पाकिस्तान वायु सेना का यह दूसरा विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। कराची के समीप 11 मई को ही एक मिराज विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Pak Air Crash, Pak Plane Crash, पाक वायुसेना विमान क्रैश, पाक वायुसेना विमान हादसा, विमानों की टक्कर, Pak Airforce Planes Collide