नेवाडा (संयुक्त राज्य अमेरिका):
अमेरिका में पिछले सप्ताह रोंगटे खड़े कर देने वाली एक घटना का वीडियो यूट्यूब पर वायरल होता जा रहा है, जिसमें रनवे पर रुके हुए एक विमान से दूसरा विमान आ टकराया था... रेनो नेशनल चैम्पियनशिप एयर रेस में भाग ले रहे थॉम रिचर्ड के साथ यह हादसा 18 सितंबर को हुआ...
थॉम रिचर्ड के विमान के कॉकपिट में लगे कैमरे के ज़रिये बने इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दूसरे विमान के टकराने के बाद उनका विमान किस तरह अपनी जगह से हिल गया, और लगभग पूरा घूम गया... रिचर्ड ने यह वीडियो यूट्यूब पर खुद ही पोस्ट किया...
दरअसल, हुआ यूं कि तकनीकी खराबी के कारण थॉम रिचर्ड को अपना विमान रनवे पर ही रोक देना पड़ा था, लेकिन इस बात की जानकारी एयर स्टंट शो में भाग ले रहे अन्य प्रतिभागियों तक नहीं पहुंची, और उनमें से एक पीछे से आकर थॉम के विमान से टकरा गया... सौभाग्य से थॉम के सिर्फ हाथ में चोट लगी...
सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर एक पोस्ट में थॉम रिचर्ड ने लिखा, "सिर्फ चार फुट बाईं ओर होता, तो मेरा कीमा बन गया होता... यह बिल्कुल ऐसा है, जैसे मैंने गोली को चकमा दिया हो... एक टूटा हुआ हाथ इसकी छोटी-सी कीमत है, जो मैं चुकाऊंगा..."
थॉम रिचर्ड के विमान के कॉकपिट में लगे कैमरे के ज़रिये बने इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दूसरे विमान के टकराने के बाद उनका विमान किस तरह अपनी जगह से हिल गया, और लगभग पूरा घूम गया... रिचर्ड ने यह वीडियो यूट्यूब पर खुद ही पोस्ट किया...
दरअसल, हुआ यूं कि तकनीकी खराबी के कारण थॉम रिचर्ड को अपना विमान रनवे पर ही रोक देना पड़ा था, लेकिन इस बात की जानकारी एयर स्टंट शो में भाग ले रहे अन्य प्रतिभागियों तक नहीं पहुंची, और उनमें से एक पीछे से आकर थॉम के विमान से टकरा गया... सौभाग्य से थॉम के सिर्फ हाथ में चोट लगी...
सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर एक पोस्ट में थॉम रिचर्ड ने लिखा, "सिर्फ चार फुट बाईं ओर होता, तो मेरा कीमा बन गया होता... यह बिल्कुल ऐसा है, जैसे मैंने गोली को चकमा दिया हो... एक टूटा हुआ हाथ इसकी छोटी-सी कीमत है, जो मैं चुकाऊंगा..."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं