काबुल में आत्मघाती हमले का शिकार बनी मिनीबस
काबुल/नई दिल्ली:
अफगानिस्तान में सोमवार को हुए विस्फोटों में मारे गए 25 लोगों में दो भारतीय भी शामिल हैं। पहला हमला उस समय हुआ, जब एक तालिबानी आत्मघाती हमलावर ने काबुल में विदेशी सुरक्षा कर्मियों को ले जा ही एक मिनीबस पर जलालाबाद की ओर जाने वाली मुख्य सड़क के पास हमला किया। तालिबान ने दक्षिणी काबुल में हुए एक दूसरे छोटे विस्फोट की भी जिम्मेदारी ली है। तीसरा विस्फोट दूरस्थ बदख्शान प्रांत के एक बाजार में हुआ।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने नई दिल्ली में कहा, 'हमें पता चला है कि काबुल में सोमवार सुबह हुए विस्फोट में दो भारतीयों - देहरादून के गोविंद सिंह और गणेश थापा की त्रासदीपूर्ण मौत हो गई।' उन्होंने कहा, 'सरकार भारतीय नागरिकों के परिवारों के संपर्क में है और उनके शवों को जल्द से जल्द भारत लाने के लिए अफगान सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है।'
पहले विस्फोट में काबुल स्थित कनाडाई दूतावास के लिए काम कर रहे 14 नेपाली सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हो गई। ये विस्फोट ऐसे समय में हुए हैं, जब कुछ ही दिन पहले अमेरिका ने तालिबान के खिलाफ हवाई हमले बढ़ाने के लिए अमेरिकी सेना के अधिकार के विस्तार की घोषणा की थी।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने नई दिल्ली में कहा, 'हमें पता चला है कि काबुल में सोमवार सुबह हुए विस्फोट में दो भारतीयों - देहरादून के गोविंद सिंह और गणेश थापा की त्रासदीपूर्ण मौत हो गई।' उन्होंने कहा, 'सरकार भारतीय नागरिकों के परिवारों के संपर्क में है और उनके शवों को जल्द से जल्द भारत लाने के लिए अफगान सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है।'
पहले विस्फोट में काबुल स्थित कनाडाई दूतावास के लिए काम कर रहे 14 नेपाली सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हो गई। ये विस्फोट ऐसे समय में हुए हैं, जब कुछ ही दिन पहले अमेरिका ने तालिबान के खिलाफ हवाई हमले बढ़ाने के लिए अमेरिकी सेना के अधिकार के विस्तार की घोषणा की थी।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं