विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2019

Twitter यूज़र एक दिन में 400 से ज्यादा हैंड्ल्स को नहीं कर सकेंगे फॉलो, जानिए क्यों

ट्विटर की संरक्षा टीम ने ट्वीट किया है, ‘‘फॉलो, अनफॉलो, फॉलो, अनफॉलो. कौन करता है ऐसा? स्पैमर्स (स्पैम संदेश भेजने वाले).’’

Twitter यूज़र एक दिन में 400 से ज्यादा हैंड्ल्स को नहीं कर सकेंगे फॉलो, जानिए क्यों
ट्विटर का नया फैसला, एक दिन में 400 से ज्यादा लोगों को नहीं कर सकेंगे फॉलो 
सैन फ्रांसिस्को:

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने स्पैम भेजने वालों पर लगाम लगाने के लिहाज से फैसला लिया कि कोई भी यूजर अब एक दिन में 400 से ज्यादा नए हैंड्ल्स को फॉलो नहीं कर सकेगा. 

सैन फ्रांसिस्को स्थित इस कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अब कोई भी यूजर एक दिन में 400 से ज्यादा हैंड्ल्स को फॉलो नहीं कर सकता है. पहले यह संख्या 1000 थी.

इस देश में है सबसे सस्ता पेट्रोल, बंदूकों से भी ज्यादा खतरनाक सड़कें

ट्विटर की संरक्षा टीम ने ट्वीट किया है, ‘‘फॉलो, अनफॉलो, फॉलो, अनफॉलो. कौन करता है ऐसा? स्पैमर्स (स्पैम संदेश भेजने वाले).''

पोते को पढ़ाते-पढ़ाते करोड़पति बन गईं दादी, किताब के अंदर से मिला 'खजाना', जानिए क्या है मामला

टीम ने लिखा है, इसलिए हम एक दिन में फॉलो किए जाने वाले हैंल्डस की संख्या को 1000 से घटाकर 400 कर रहे हैं. आप चिंता ना करें. आपको कोई दिक्कत नहीं होगी. गौरतलब है कि ट्विटर की नीतियां स्पैम भेजने को प्रतिबंधित करती हैं.

इनपुट - भाषा

VIDEO: NDTV Exclusive-बड़ी खबर: सोशल मीडिया में बीजेपी के दबदबे की हकीकत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com