विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2022

Elon Musk की मांग के आगे झुक सकता है Twitter, डील टूटने के 'डर' के बीच डेटा साझा करने को हुआ तैयार : रिपोर्ट

एलन मस्क ने अप्रैल के अंत में ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर के सौदे में खरीदने के लिए सहमति व्यक्त की थी. हालांकि, उन्होंने मई के मध्य में ही फर्जी खातों का मुद्दा प्रमुखता से उठाना शुरू क दिया था.

Elon Musk की मांग के आगे झुक सकता है Twitter, डील टूटने के 'डर' के बीच डेटा साझा करने को हुआ तैयार : रिपोर्ट
टेस्ला प्रमुख एलन मस्क (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:

ट्विटर एलन मस्क की मांग के आगे झुक सकता है. टेस्ला प्रमुख द्वारा ट्विटर को खरीदने के अपने सौदे से पीछे हटने की धमकी देने के कुछ ही दिनों बाद यह खबर आई है. वाशिंगटन पोस्ट ने बुधवार को ये कहा कि कंपनी मस्क की मांग मानने को तैयार है. दरअसल, सोमवार को मस्क के वकीलों ने ट्विटर को पत्र लिखा था, जिसमें ये कहा गया था कि कंपनी फेक अकाउंट और ट्विटर स्पैम के संबंध में जानकारी ना देकर समझौते के शर्तों का उल्लंघन कर रही है. अगर ऐसा ही जारी रहा तो डील टूट सकती है.

'आंतरिक डेटा का ऐक्सेस प्रदान करेगा'

पोस्ट ने सूत्रों के हवाले से छपी रिपोर्ट में कहा कि ट्विटर के बोर्ड ने ये तय किया है कि वो मस्क को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर रोजाना पोस्ट किए गए लाखों ट्वीट्स से जुड़े आंतरिक डेटा का ऐक्सेस प्रदान करेगा. वेसबश के विश्लेषक डैन इवेस ने एक ट्वीट में कहा, " यह हॉट बटन के मुद्दे पर मस्क और बोर्ड के बीच प्रमुख गतिरोध को खत्म कर देगा, जिसने सौदे को रोक दिया है." 

ट्विटर के मुख्य कार्यकारी पराग अग्रवाल ने कहा है कि ट्विटर पर किसी भी दिन सक्रिय पांच प्रतिशत से कम खाते बॉट हैं, लेकिन उपयोगकर्ता के डेटा को निजी रखने की आवश्यकता के कारण उस विश्लेषण को बाहरी रूप से दोहराया नहीं जा सकता है. 

पोस्ट के अनुसार, लगभग दो दर्जन कंपनियां पहले से ही आंतरिक ट्विटर डेटा के विशाल भंडार तक पहुंचने के लिए भुगतान करती हैं, जिसमें ट्वीट्स के रिकॉर्ड के साथ-साथ खातों और उपकरणों के बारे में जानकारी शामिल है. ट्विटर ने वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन मस्क के अनुरोधों पर अपनी प्रतिक्रिया का बचाव किया, और मूल शर्तों पर सौदे को पूरा करने की बात कही. 

फर्जी खातों का मुद्दा उठा रहे मस्क

मालूम हो कि एलन मस्क ने अप्रैल के अंत में ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर के सौदे में खरीदने के लिए सहमति व्यक्त की थी. हालांकि, उन्होंने मई के मध्य में ही फर्जी खातों का मुद्दा प्रमुखता से उठाना शुरू क दिया था. उन्होंने ट्विटर पर कहा कि अगर उनके मुद्दों का समाधान नहीं हुआ तो वो सौदा तोड़ सकते हैं. 

यह भी पढ़ें -

पाकिस्तान में 'बिजली बचाने' का प्रयास, इस्लामाबाद में रात 10 बजे के बाद विवाह कार्यक्रमों पर रोक

मंकीपॉक्स का खतरा अब नियमित पाये जाने वाले देशों से आगे बढ़ा, WHO ने की 1000 से अधिक मामलों की पुष्टि

Video: आज सुबह की सुर्खियां : 9 जून, 2022

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com