विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2016

जब ट्विटर के सह संस्थापक का ही ट्विटर अकाउंट हो गया हैक

जब ट्विटर के सह संस्थापक का ही ट्विटर अकाउंट हो गया हैक
प्रतीकात्मक तस्वीर
न्यूयॉर्क: बीते कुछ हफ्ते से मशहूर हस्तियों के ट्विटर अकाउंट का हैक होने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में ट्विटर के सह संस्थापक व पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) इवान विलियम्स का नाम भी शामिल हो गया, जिनके अकाउंट को भी हैकरों ने हैक कर लिया है।

प्रौद्योगिकी वेबसाइट 'माशेबल' की गुरुवार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'आवरमाइन्स' नामक एक समूह ने बुधवार को एक ट्वीट में विलियम्स के अकाउंट को हैक करने का दावा किया, लेकिन कुछ मिनटों बाद ही इस ट्वीट को हटा दिया गया। इसी समूह ने फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के अकाउंट को हैक करने का दावा किया था।

कंपनी ने बाद में एक बयान जारी कर कहा कि वह किसी खास व्यक्ति के अकाउंट के बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। कंपनी ने कहा, 'बीते कुछ सप्ताह के दौरान, अन्य ऑनलाइन सेवाओं के पासवर्ड चुराए गए। हम लोगों से अनुशंसा करते हैं कि वे ट्विटर के लिए मजबूत व अनोखा पासवर्ड इस्तेमाल करें।' इससे पहले, गायक ड्रेक तथा लाना डेल रे तथा पेशेवर अमेरिकी फुटबॉल लीग एनएफएल के अकाउंट भी हैक हो चुके हैं।

गौरतलब है कि साल 2015 की शुरुआत में ट्विटर के मुख्य वित्तीय अधिकारी तथा ट्विटर वेंचर के प्रमुख एंथनी नोटो के अकाउंट को भी हैक कर लिया गया था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ट्विटर, ट्विटर अकाउंट हैक, ट्विटर के सह संस्थापक इवान विलियम्स, हैकिंग टीम, Twitter, Twitter Account Hacked, Hacking, Evan Williams