टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (Space X) के बॉस इलॉन मस्क (Elon Musk) के 44 अरब डॉलर में ट्विटर (Twitter) के अधिग्रहण के बाद इंटरनेट पर अटकलों का बाजार गर्म है. यह अटकलें हाल ही में नियुक्त ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) को लेकर के लगाई जा रही हैं. हालांकि अग्रवाल कंपनी में अपने भविष्य को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं. कम से कम ऐसा लगता है कि वह इस मुद्दे पर ट्वीट्स को लेकर दे रहे जवाबों के माध्यम से इसे प्रोजेक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं.
सोशल मीडिया दिग्गज को लेकर भारतीय मूल के सीईओ की पिछली योजनाओं के बारे में ट्विटर यूजर सुहैल की एक सहानुभूतिपूर्ण पोस्ट पर अग्रवाल ने संकेत दिया कि चिंता का कोई कारण नहीं है और "जो सबसे ज्यादा मायने रखता है वह है सेवा और लोग इसे सुधार रहे हैं."
Twitter को खरीदने के लिए Elon Musk कर सकते हैं अपनी जेब से 15 बिलियन डॉलर का निवेश : रिपोर्ट
सुहैल ने ट्वीट किया, "मैं ट्विटर के वर्तमान सीईओ (@paraga) - के लिए महसूस करता हूं - उनकी बहुत सी योजनाएं थीं और अब वह अपनी पूरी टीम के साथ अनिश्चितता में हैं."
इस पोस्ट का जवाब ट्विटर सीईओ ने धन्यवाद के साथ दिया और चिंता को खारिज कर दिया है. उन्होंने लिखा, "धन्यवाद, लेकिन मेरे लिए महसूस न करें, जो सबसे ज्यादा मायने रखता है वह सेवा है और लोग इसे सुधार रहे हैं."
Thank you but don't feel for me. What matters most is the service and the people improving it.
— Parag Agrawal (@paraga) April 27, 2022
अग्रवाल ने कंपनी के लिए अपना दृष्टिकोण पेश किया और अपने सहयोगियों पर गर्व व्यक्त किया, जो शोर के बावजूद बेहद ध्यान और तेजी से काम करना जारी रखते हैं.
उन्होंने ट्वीट किया, "मैंने यह काम ट्विटर को बेहतर, सही दिशा में बदलने और सेवा को मजबूत करने के लिए लिया है. हमें अपने लोगों पर गर्व है जो शोर के बावजूद ध्यानपूर्वक और तेजी से काम करना जारी रखते हैं."
Elon Musk ट्विटर के बोर्ड में नहीं होंगे शामिल, CEO पराग अग्रवाल ने शेयर किया यह नोट
एक पैराडी अकाउंट जिसका नाम "पराग अग्रवाल नहीं" ने एक ट्वीट किया है, जिसमें लिखा, "मुझे लगा कि हमें निकाल दिया गया." ट्विटर के सीईओ ने इसे लेकर जवाब दिया है. उन्होंने लिखा, "नहीं! हम अभी भी यहां हैं."
nope! we're still here
— Parag Agrawal (@paraga) April 27, 2022
इलॉन मस्क बने ट्विटर के नए बॉस, 44 अरब डॉलर में फाइनल हुई डील | देखें:-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं