Twitter को खरीदने के लिए Elon Musk कर सकते हैं अपनी जेब से 15 बिलियन डॉलर का निवेश : रिपोर्ट

New York Post की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुे Reuters ने बताया है कि मस्क  करने के बाद Twitter Inc. को खरीदने के लिए अपनी संपत्ति में से 10 बिलियन से लेकर 15 बिलियन डॉलर तक का निवेश करने के इच्छुक हैं. New York Post ने मामले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों के हवाले से यह बात कही है.

Twitter को खरीदने के लिए Elon Musk कर सकते हैं अपनी जेब से 15 बिलियन डॉलर का निवेश : रिपोर्ट

Twitter को खरीदने के लिए 15 बिलियन डॉलर का निवेश करने को इच्छुक हैं Elon Musk. (फाइल फोटो)

माइक्रोब्लॉगिंग नेटवर्क Twitter में बिजनेस टाइकून Elon Musk ने जबसे बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है, तबसे ही यह मेल काफी चर्चा में हैं. मस्क ने ट्विटर के बोर्ड में शामिल न होने का फैसला किया था, हालांकि अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि अब वो पूरी कंपनी का ही अधिग्रहण करने पर विचार कर सकते हैं. New York Post की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुे Reuters ने बताया है कि मस्क  करने के बाद Twitter Inc. को खरीदने के लिए अपनी संपत्ति में से 10 बिलियन से लेकर 15 बिलियन डॉलर तक का निवेश करने के इच्छुक हैं. New York Post ने मामले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों के हवाले से यह बात कही है.

बता दें कि अरबपति एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर के 9.1 फीसदी शेयर खरीदा था और इस तरह कंपनी के दूसरे सबसे बड़े शेयरहोल्डर बन गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क अगले 10 दिनों के अंदर ऐसा ऑफर देने का प्लान बना रहे हैं और मॉर्गन स्टेनली फर्म से भी 10 बिलियन डॉलर जुटाने को कहा है.

ऐसा कहा जा रहा है कि जरूरत पड़ी तो मस्क अपनी मौजूदा हिस्सेदारी पर उधारी भी ले सकते हैं. इसके जरिए भी वो कई बिलियन डॉलर जुटा सकते हैं. इस संबंध में सवाल पूछे जाने पर ट्विटर ने कोई कमेंट करने से इनकार कर दिया, वहीं टेस्ला की ओर से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. 

मस्क ने 43 बिलियन डॉलर का बाईआउट ऑफर दिया था. जिसके बाद फर्म Thoma Bravo ने ट्विटर से संपर्क करके मस्क के ऑफर को चैलेंज देने के लिए एक बाईआउट ऑफर दिया. जानकारी आ रही है कि इसके बाद से कई प्राइवेट-इक्विटी फर्म्स ने ट्विटर को डील के लिए संपर्क किया है.

हालांकि, कई निवेशकों और विश्लेषकों का मानना है कि ट्विटर का बोर्ड मस्क के ऑफर को खारिज कर देगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video : Twitter को खरीदना चाहते हैं Elon Musk, 42 बिलियन डॉलर का ऑफर दिया