Elon Musk ट्विटर के बोर्ड में नहीं होंगे शामिल, CEO पराग अग्रवाल ने शेयर किया यह नोट

ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने सोमवार को एक ट्वीट के जरिए एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि मस्क ने ट्विटर के बोर्ड में शामिल न होने का फैसला किया है. 

Elon Musk ट्विटर के बोर्ड में नहीं होंगे शामिल, CEO पराग अग्रवाल ने शेयर किया यह नोट

इलॉन मस्क ट्विटर के बोर्ड में शामिल नहीं होंगे. (फाइल फोटो)

Tesla के CEO इलॉन मस्क (Elon Musk) ने हाल ही में सोशल नेटवर्किंग साइट Twitter में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी थी. लेकिन अब जानकारी आ रही कि वो ट्विटर के बोर्ड में शामिल नहीं होंगे. ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने सोमवार को एक ट्वीट के जरिए एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि मस्क ने ट्विटर के बोर्ड में शामिल न होने का फैसला किया है. 

पराग अग्रवाल ने ट्वीट में लिखा, 'इलॉन ने हमारे बोर्ड में शामिल न होने का फैसला किया है. मैंने कंपनी को एक संक्षिप्त नोट भेज दिया है, आप सबके साथ भी साझा कर रहा हूं.'

अग्रवाल ने कहा कि कंपनी की इलॉन मस्क के साथ कंपनी बोर्ड जॉइन करने को लेकर कई मीटिंग्स हुईं, लेकिन मस्क बोर्ड में शामिल होने को लेकर इच्छुक नहीं हैं.

बता दें कि पिछले हफ्ते इलॉन मस्क ने ट्विटर में 9.2 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली थी. मस्क की इस हिस्सेदारी की कीमत लगभग 2.8 बिलियन डॉलर (लगभग 21,085 करोड़ रुपये) है. अब वो ट्विटर के सबसे बड़े शेयरहोल्डर हैं. 

ये भी पढ़ें: "Twitter पर बिताएं कम समय" : अपने स्टाफ से New York Times

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पराग ने अपने नोट में लिखा कि 'बोर्ड में इलॉन का अपॉइंटमेंट 9 अप्रैल से ही आधिकारिक तौर पर प्रभावी होने वाला था, लेकिन इलॉन ने उसी सुबह हमें बताया कि वो अब बोर्ड का हिस्सा नहीं बन रहे हैं. मुझे लगता है कि यही बेस्ट है.' उन्होंने यह भी कहा कि 'हम इलॉन के साथ साझेदारी को लेकर बहुत उत्सुक थे. बोर्ड ने उन्हें एक सीट ऑफर की थी.' उन्होंने कहा कि कंपनी ने हमेशा अपने शेयरहोल्डर्स के इनपुट को महत्ता दी है, चाहे वो शेयरहोल्डर बोर्ड में हो या न हो.