विज्ञापन
This Article is From May 26, 2024

हवा में हिला दोहा से डबलिन जा रहा Qatar Airways का प्लेन, टर्बुलेंस में 12 यात्री जख्मी

डबलिन हवाई ने कहा कि अड्डे तुर्की के ऊपर उड़ान भरने के दौरान अस्थिरता का अनुभव होने के बाद 6 यात्री और 6 चालक दल के सदस्य घायल हो गए. यह विमान दोहा से डबलिन जा रहा था.

हवा में हिला दोहा से डबलिन जा रहा Qatar Airways का प्लेन, टर्बुलेंस में 12 यात्री जख्मी

दोहा से डबलिन की उड़ान के दौरान कतर एयरवेज के एक विमान में टर्बुलेंस (अस्थिरता) के कारण 12 यात्री घायल हो गए. एक्स पर एक पोस्ट में डबलिन हवाई ने कहा कि अड्डे तुर्की के ऊपर उड़ान भरने के दौरान अस्थिरता का अनुभव होने के बाद 6 यात्री और 6 चालक दल के सदस्य घायल हो गए. यह विमान दोहा से डबलिन जा रहा था.

एक बयान में कहा गया, "दोहा से कतर एयरवेज की उड़ान QR017 रविवार को 13.00 बजे से कुछ समय पहले डबलिन हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से लैंडिंग हुई. तुर्की के ऊपर से उड़ान भरते समय विमान में अस्थिरता का अनुभव होने के बाद बोर्ड पर मौजूद लोगों ने घायल होने की सूचना दी. हवाईअड्डा पुलिस और हमारे अग्निशमन और बचाव विभाग सहित आपातकालीन सेवाओं ने लैंडिंग के बाद मोर्चा संभाला और यात्रियों की मदद की.

इससे पहले 211 यात्रियों को ले जा रही सिंगापुर एयरलाइंस की उड़ान को गंभीर टर्बुलेंस के कारण बैंकॉक में उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिससे 73 वर्षीय ब्रिटिश व्यक्ति की मौत हो गई थी. उड़ान में यात्रियों और चालक दल को चोटें आईं, क्योंकि वे टर्बुलेंस के बाद  केबिन के चारों ओर टकरा गए थे.

विमान के अंदर लिए गए वीडियो और तस्वीरों में केबिन में अव्यवस्था दिखाई दे रही और हर जगह खाना और सामान बिखरा हुआ था. छत से ऑक्सीजन मास्क लटक रहे थे.

यूएस नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड के 2021 के एक अध्ययन के अनुसार, टर्बुलेंस से संबंधित एयरलाइन दुर्घटनाएं आम है. विशेषज्ञों का कहना है कि यात्री अक्सर सीट बेल्ट पहनने के मामले में बहुत लापरवाही बरतते हैं, जिससे विमान में अप्रत्याशित टर्बुलेंस होने पर उन्हें खतरा हो सकता है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com