विज्ञापन
This Article is From May 31, 2016

पढ़ें पाकिस्तान में आखिर ऐसा क्या हो गया कि महिलाएं कह रही हैं #TryBeatingMeLightly

पढ़ें पाकिस्तान में आखिर ऐसा क्या हो गया कि महिलाएं कह रही हैं #TryBeatingMeLightly
रब्या अहमद
पाकिस्तान में 20 सदस्यीय काउंसिल ऑफ इस्लामिक आइडियोलॉजी ने वहां की सरकार को एक कानून बनाने के लिए सुझाव दिया है। यह काउंसिल सरकार को इस्लामिक कानून बनाने के सुझाव देती है, लेकिन इस बार काउंसिल ने जो सुझाव दिया है उससे आधी आबादी यानी महिलाएं भड़क गई हैं।

महिलाओं के गुस्से को दर्शाता एक हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। #TryBeatingMeLightly के साथ धड़ाधड़ ट्वीट होने लगे। पाकिस्तानी महिलाओं के साथ ही दुनियाभर की महिलाएं भी इस हैशटैग का इस्तेमाल करके अपनी भावनाएं जताने लगीं।

पाकिस्तानी महिलाएं ही नहीं पुरुष भी इस सुझाव के खिलाफ अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक पाकिस्तानी फोटोग्राफर फहाद राजपर ने #TryBeatingMeLightly पर एक पूरी फोटो सीरीज तैयार की है। इसमें हर उम्र की महिलाएं शामिल हैं और वे काउंसिल के इस सुझाव का अपनी तरह से जवाब दे रही हैं।
 
जैसे अदीका लालवानी कहती हैं '#TryBeatingMeLightly मैं ऐसे विनाश का रूप धारण कर लूंगी, जैसा आपने कभी सोचा भी नहीं होगा।'

एजुकेशन कंसलटेंट फराह एस कमल ने कहा, '#TryBeatingMeLightly और मुझे बताना कि क्या आप चाहेंगे कि आपकी भी हल्की पिटाई की जाए?'
 
प्रियंका पाहुजा बोलती हैं, '#TryBeatingMeLightly और मैं अपने सात साल के अनुभव के साथ तुम्हारे ऊपर से कार दौड़ा दूंगी।'

शगुफ्ता अब्बास ने कहा, '#TryBeatingMeLightly - तुमने जो हाथ मेरे ऊपर उठाया मैं उसे तोड़ दूंगी। बाकी अल्लाह पर छोड़ दूंगी।'

फिज़ा रहमान कहती हैं, '#TryBeatingMeLightly, मैं भी तुम्हारी हल्की पिटाई करूंगी और वह भी जनता के बीच। मैं लैंगिग समानता की बड़ी पक्षधर हूं।'
 
सादिया अजहर ने कहा, '#TryBeatingMeLightly - अगर हो सके तो मुझे अपनी बुद्धि से पीटो। अपने ज्ञान से मुझे हराओ। मुझे अपनी मुस्कान से हराओ। अपनी सहहृदयता से मुझे हराओ। लेकिन अगर तुमने एक पंख से भी मुझे मारने की कोशिश की तो मैं तुम्हें बुरी तरह से पीटूंगी। विद लव।'

अलवीरा राजपर बोलती हैं, '#TryBeatingMeLightly - बताओ कि अगर कोई तुम्हारी बेटी की हल्की पिटाई कर दे तो तुम्हें कैसा लगेगा?'

रब्या अहमद ने कहा, '#TryBeatingMeLightly - मैं सूर्य हूं। मुझे छूकर दिखाओ मैं तुम्हें जहन्नुम की आग की तरह जला दूंगी। मैं रोशनी हूं, तुम कोशिश करते रह जाओगे लेकिन मुझे कभी रोक नहीं पाओगे। तुम मुझे कभी अपने पास नहीं रख पाओगे। मैं उस तरह की महिला हूं, जिनके नाम पर तूफानों के नाम रखे जाते हैं। मैं तुम्हें चुनौती देती हूं #TryBeatingMeLightly'

निदा एस ने ट्वीट किया, '#TryBeatingMeLightly और फिर जिंदगी भर के लिए एक महिला की नफरत की आग झेलो'
फैजा रहमत ने तो धमकी देने के अंदाज में ट्वीट किया कि उन्हें कराटे आते हैं।
युमना मुस्तफा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'और मैं सुनिश्चित करूंगी की तुम्हें थोड़ा सा जहर दे दूं।'
शमशेर नाम से बने टि्वटर हैंडल के जरिए कहा गया, 'और मैं अपनी अगली रेसिपी में तुम्हारे मीट का इस्तेमाल करूंगी'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com