विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2016

'ब्रेक्जिट' के शीर्ष रणनीतिकार नाइजल फेराज बोले, '23 जून होना चाहिए हमारा स्वतंत्रता दिवस'

'ब्रेक्जिट' के शीर्ष रणनीतिकार नाइजल फेराज बोले, '23 जून होना चाहिए हमारा स्वतंत्रता दिवस'
नाइजल फेराज ने 'ब्रेक्‍जिट' के पक्ष में वोटिंग के लिए लोगों का शुक्रिया अदा किया है।
लंदन: यूरोपीय यूनियन (ईयू) के खिलाफ सफल मुहिम चलाने वाले नाइजल फेराज ने 'ब्रेक्‍जिट' के पक्ष में वोटिंग के लिए ब्रिटेन के लोगों का शुक्रिया अदा किया है। इसमें मामले में जैसे ही ब्रिटेन में 'लीव' वोट को बढ़त पर जैसे ही दिखाया गया, नाइजल में ट्वीट पर लिखा, 'अब मैं पूरे विश्‍वास से कह सकता हूं कि स्‍वतंत्र यूनाइटेड किंगडम का सपना पूरा होने जा रहा है।'

बाद में अपने समर्थकों से चर्चा करते हुए नाइजल ने कहा, 'यदि अनुमान सही हैं तो यह वास्तविक लोगों, आम लोगों और सभ्य लोगों की जीत होगी।' ट्वीट में उन्‍होंने लिखा, 'लीव कैंप को करीब 17 मिलियन वोट हासिल हुए।
  'लीव ईयू' कैंपेन चलाने वाली पार्टी में उन्होंने लोगों के जश्‍न के बीच कहा, 'मुझे उम्‍मीद है कि यह जीत इस नाकाम प्रोजेक्‍ट को धराशायी कर देगी और हमें संप्रभु राष्ट्र के रूप में यूरोप की ओर ले जाएगा।' अब हमें (ईयू के) झंडे, राष्ट्रगान, ब्रसेल्स और उस सब से छुटकारा पा लेना चाहिए जो गलत साबित हुए....अब 23 जून को इतिहास में हमारे स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, 'हमने बहुत से देशों से लड़ाई लड़ी है, हमने बड़े व्यवसायी बैंकों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। हमने बड़ी नीतियों के खिलाफ संघर्ष किया है।'  हमने झूठ, भ्रष्टाचार और छल के खिलाफ जंग लड़ी है और मैं सोचता हूं कि आज ईमानदारी, शालीनता और विश्‍वास की जीत हुई है। हमने यह सब बिना लड़ाई (शारीरिक) और एक भी गोली चले बिना हासिल किया है। हमने जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत के जरिये इसे अंजाम दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूरोपीय यूनियन, नाइजल फेराज, लीव ईयू कैंपेन, जीत, स्वतंत्रता दिवस, Brexit, Nigel Farage, Independence Day, Victory, Leave EU Campaign, EU, ब्रेक्‍जिट