विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2016

वानूआतू में बस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत, 12 घायल

वानूआतू में बस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत, 12 घायल
प्रतीकात्मक चित्र
सिडनी: प्रशांत देश वानूआतू की राजधानी पोर्ट विला में दो बसों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और 12 पर्यटक घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि मरने वाले तीनों व्यक्ति वानूआतू के स्थानीय नागरिक थे और प्राप्त सूचना के अनुसार, सभी 12 पर्यटक ऑस्ट्रेलिया से थे। घायलों की हालत गंभीर है।

पी एंड ओ जहाज से ब्रिस्बेन से कैलेडोनिया में नौमिया जाने के दौरान यह पर्यटकों के ठहरने की जगह थी कि तभी कल उनकी बस एक स्थानीय बस से जा टकराई।

‘वानूआतू डेली पोस्ट’ ने ट्वीटर पर बताया कि हादसे में तीन स्थानीय नागरिक मारे गए जबकि पी एंड ओ ने बताया कि दुर्घटना में 12 पर्यटक घायल हुए हैं। बुरी तरह से घायल लोगों को वहां से निकालने के लिए ब्रिस्बेन और नौमिया से एयर एंबुलेंस भेजा गया।

पी एंड ओ ने अपने फेसबुक पेज पर बताया, ‘‘अब यह पुष्टि की जा सकती है कि पैसिफिक डॉन के यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इन यात्रियों को वहां से निकालने और विशेष उपचार के लिए हमने एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की है।’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रशांत देश वानूआतू, पोर्ट विला, बस दुर्घटना, Pacific Nation Vanuaatu, Port Villa, Bus Accident
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com