विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2013

बोस्टन मैराथन की 'फिनिश लाइन' पर धमाके, तीन मरे, 130 घायल

बोस्टन: अमेरिका के बोस्टन शहर में दो धमाके हुए हैं, जिनमें तीन लोगों की मौत हुई है और 130 से ज्यादा घायल हो गए हैं। घायलों में 17 की हालत गंभीर है। धमाके भारतीय समयानुसार रात को करीब 12:20 बजे हुए, जबकि उस समय अमेरिका में दोपहर के 2:40 बजे थे।

9/11 के बाद अमेरिका में पहली बार किसी शहर में इस तरह के धमाके हुए है। ये धमाके उस वक्त हुए, जब बोस्टन में मैराथन की दौड़ चल रही थी। धमाके कुछ सेकंडों के अंतराल पर मैराथन की फिनिश लाइन के पास हुए। मैराथन के विजेताओं के फिनिश लाइन को पार कर लेने के करीब तीन घंटे बाद ये धमाके हुए, लिहाजा फिनिश लाइन के पास लोगों की तादाद बहुत कम हो चुकी थी। तीसरा धमाका जेएफके लाइब्रेरी के पास हुआ। बोस्टन पुलिस के मुताबिक, पांच बम धमाकों की साजिश बनाई गई थी, तीन धमाकों के बाद दो बमों को निष्क्रिय कर दिया गया।

धमाकों के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हादसे में घायल लोगों को जरूरी मदद देने के आदेश दिए हैं। ओबामा ने साथ ही यह भी कहा है कि बोस्टन धमाके किसने और क्यों किए, इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं है और अमेरिका इसके लिए जिम्मेदार लोगों को ढूंढ निकालेगा।

इन धमाकों के बाद ओबामा ने पूरे अमेरिका में सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दे दिए हैं। अमेरिका की सुरक्षा एजेंसी एफबीआई ने कहा है कि ये आतंकवादी हमला हो सकता है, लेकिन अभी अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने बिना जांच के किसी नतीजे पर पहुंचने से इनकार किया है।

धमाकों के बाद वहां के लोगों से घर में रहने की अपील की गई है, साथ ही एहतियातन बोस्टन एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है और जिन इलाकों में धमाके हुए हैं, उन्हें 'नो फ्लाई जोन' घोषित कर दिया गया है। बोस्टन मैराथन अमेरिका के बड़े खेल आयोजनों में से एक है, जिसमें 90 देशों के करीब 28 हजार लोगों ने हिस्सा लिया, जबकि इसे देखने करीब पांच लाख लोग आए थे। इस हमले के बाद अमेरिका में भारतीय दूतावास ने वहां रह रहे भारतीयों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। नंबर है - 202−939−7000

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com