विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2016

योग दिवस पर न्यूयॉर्क के टाइम्स स्कॉयर पर हज़ारों लोगों के जुटने के आसार

योग दिवस पर न्यूयॉर्क के टाइम्स स्कॉयर पर हज़ारों लोगों के जुटने के आसार
फाइल चित्र : Reuters
न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में 20 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का जश्न मनाने के लिए हजारों लोगों के जुटने की संभावना है। टाइम्स स्क्वोयर समुदाय समारोह के भारत के बाहर योग दिवस का सबसे बड़ा जश्न होने की प्रबल संभावना होगी। सुबह सात से रात 8.30 बजे तक चलने वाले सात कार्यक्रम कई सिटी ब्लॉक में फैले होंगे। जश्न का आयोजन टाइम्स स्क्वॉयर अलायेंस द्वारा आयोजित किया जा रहा है। टाइम्स स्क्वॉयर में सॉल्स्टिस (अयनकाल) के सह-संस्थापक की डगलस स्टीवर्ट ने एक बयान में कहा 'योग हमें वैश्विक बहाव से जोड़ता है और हमें हमारी स्वयं की निजी लय या तरंग से जोड़ता है।'

योग का संदेश पहुंचाने की कोशिश
पिछले साल टाइम्स स्क्वॉयर कार्यक्रम में 30,000 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया था। भारत की महावाणिज्य दूत रीवा गांगुली दास ने अमेरिकी समुदाय में योग का संदेश पहुंचाने के लिए छह राज्यों में 17 संगठनों को इकट्ठा किया है। समुदाय संगठन पूर्वोत्तर अमेरिका में छह राज्यों में योग दिवस मनाने के लिए 30 कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं। अन्य अहम समारोह बोस्टन में होगा, जहां साउथ एशियन आर्ट्स काउंसिल 23 जून को स्टेट हाउस में ऐतिहासिक हॉल ऑफ फ्लैग में एक कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। समुदाय समारोह का आगाज शुक्रवार को न्यूयॉर्क के उपनगर फ्रीपोर्ट के दो स्कूलों में कार्यक्रमों से हुआ, जिनका आयोजन हिंदू स्वयं सेवक ने किया। शनिवार को क्वींस म्यूजियम में इंडियन बिजनेस एसोसिएशन के सहयोग से आयोजन हो रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
योग दिवस, न्यूयॉर्क टाइम्स स्कॉयर, प्रधानमंत्री मोदी, Yoga Day, New York, Times Square, PM Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com