विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2016

सोमालियाई विमान में धमाके के बाद हुआ छेद, पायलट ने सुरक्षित उतारा

सोमालियाई विमान में धमाके के बाद हुआ छेद, पायलट ने सुरक्षित उतारा
मोगादिशु: सोमालिया की राजधानी मोगादिशु से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही एक विमान में विस्फोट के कारण छेद हो गया, हालांकि पायलट ने विमान को सुरक्षित जमीन पर उतार लिया। अब आशंका यह जताई गई है कि विमान में विस्फोट बम से हुआ है।

डालो एयरलाइंस के विमान ने मंगलवार को मोगादिशु से दिजिबूती के लिए उड़ान भरी थी और कुछ देर बाद ही इसे आपात स्थिति में उतारा गया।

विमान में 74 यात्री सवार थे और पुलिस का कहना है कि दो लोग घायल हो गए थे। सर्बियाई पायलट व्लादिमीर वोडोपिवेक ने कहा कि उन्हें लगता है कि धमाका किसी विस्फोटक से हुआ।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोमालिया, सोमालिया प्लेन, एयरबस, विस्फोट, जहाज हादसा, Somalia, Somalia Plane