विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2022

रडार से गायब हुआ यह फाइटर जेट, खोज जारी

प्रवक्ता ने कहा कि विमान को दो चालक दल के लिए डिजाइन किया गया था, लेकिन वह यह पुष्टि नहीं कर सके कि गायब होने के समय उसमें कितने लोग सवार थे.

रडार से गायब हुआ यह फाइटर जेट, खोज जारी
जापान वायु सेना के इस तरह की घटना कई बार हो चुकी है. (प्रतीकात्मक फोटो)
टोक्यो:

जापान की वायु सेना ने सोमवार को जानकारी दी कि एक फाइटर जेट उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद रडार से गायब हो गया, इसकी तलाश की जा रही है. जापान एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, "टेक ऑफ के बाद कोमात्सु कंट्रोल टॉवर के डेटा से एक F15 जेट गायब हो गया". उन्होंने कहा कि विमान मध्य इशिकावा क्षेत्र में कोमात्सु एयरबेस से लगभग पांच किलोमीटर दूर जापान सागर के पास गायब हो गया. प्रवक्ता ने कहा कि विमान को दो चालक दल के लिए डिजाइन किया गया था, लेकिन वह यह पुष्टि नहीं कर सके कि गायब होने के समय उसमें कितने लोग सवार थे.

समंदर के अंदर फटा ज्वालामुखी, जापान से लेकर अमेरिका तक सुनामी का खतरा मंडराया, उठ रही ऊंची-ऊंची लहरें

जापान वायु सेना के इस तरह की घटना कई बार हो चुकी है, इस में 2019 की वह घटना भी शामिल है जब पायलट के स्थानिक भटकाव का सामना करने के बाद एक F-35A स्टील्थ जेट समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस क्रैश के बाद विमान के पायलट और रहस्यों का पता लगाने में बहुत मुशक्कत करनी पड़ी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
पुतिन के बाद इटली की पीएम मेलोनी ने भी कहा, रूस-यूक्रेन विवाद को सुलझा सकता है भारत
रडार से गायब हुआ यह फाइटर जेट, खोज जारी
क्या रूस में पुतिन ने बना रखी है 'विष पुरुष' टीम?
Next Article
क्या रूस में पुतिन ने बना रखी है 'विष पुरुष' टीम?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com