विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2016

थाइलैंड : नशे में गाड़ी चलाई तो मुर्दाघर में काम करने की मिलेगी सजा

थाइलैंड : नशे में गाड़ी चलाई तो मुर्दाघर में काम करने की मिलेगी सजा
प्रतीकात्मक तस्वीर
बैंकॉक: हादसों के लिहाज से दुनिया में दूसरी सबसे खतरनाक सड़कों वाले देश थाइलैंड में अब अगर कोई नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़ा जाएगा, तो उसे मुर्दाघर में काम करने के लिए भेजा जा सकता है ताकि सड़क दुर्घटनाएं घटें।

पुलिस कर्नल क्रियांगडेज जनतारावोंग ने थाई नववर्ष की पूर्व संध्या पर कहा, 'इसका मकसद लोगों को शराब पीकर गाड़ी चलाने से हतोत्साहित करना है।'

थाईलैंड में सड़कों पर हर साल 24 हजार लोगों की मौत
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार थाईलैंड की सड़कों पर हर साल करीब 24 हजार लोग अपनी जान गंवाते हैं । थाईलैंड की सड़कें दुनिया में दूसरी सबसे खतरनाक सड़कें मानी जाती हैं। दुनिया में सड़क हादसों में सबसे अधिक लोगों की मौत लीबिया में होती है।

परीवीक्षा विभाग के नोंताजीत नेतपुक्काना ने बताया कि सरकार नशे में और लापरवाही से गाड़ी चलाने वाले कुछ ड्राइवरों को अस्पतालों के वार्डों में काम करने के लिए भेजती है, लेकिन अब प्रशासन ने फैसला किया है कि मुर्दाघर में काम करने की दहशत से लोगों को अपनी लापरवाही के अंजाम का बेहतर एहसास होगा।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
थाइलैंड, नशे में गाड़ी चलाना, मुर्दाघर, सड़क हादसे, Thailand, Drunk Drivers, Morgue
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com