वाशिंगटन:
व्हाइट हाउस ने कहा है कि आईएसआईएस जैसे आतंकी समूह अपने उस ‘हत्यारे, फर्जी एजेंडे’ को सही ठहराने के मकसद से इस्लाम को ‘‘विकृत’’ कर रहे हैं जिसके तहत वे खुद को अमेरिका से लड़ने वाले ‘मुजाहिदीन’ के तौर पर पेश करने के लिए धर्म की आड़ लेते हैं।
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश एर्नेस्ट ने कल संवाददाताओं से कहा, ‘‘सच्चाई यह है कि ये संगठन अपने हत्यारे, विनाशकारी एजेंडे को सही ठहराने के लिए इस्लाम धर्म को विकृत कर रहे हैं। राष्ट्रपति ने यह बात कई मौकों पर कही है। वह इसको लेकर खुलकर बोलते रहे हैं जो ये संगठन करने का प्रयास कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे खुद को मुजाहिदीन या धार्मिक नेता बताने, अमेरिका के साथ लड़ने के लिए इस्लाम की आड़ लेने का प्रयास कर रहे हैं।’’
एक सवाल के जवाब में एर्नेस्ट ने कहा, ‘‘ये लोग गलत हैं। ये उनका फर्जी एजेंडा है। यह मिथक है। यह सच्चाई नहीं है। यह प्रशासन और इससे पहले का प्रशासन इस मिथ को खत्म करने और यह स्पष्ट करने के लिए काफी आगे तक गया कि ये संगठन इस्लाम का विकृत रूप पेश करते हैं।’’ उनका यह बयान ओरलैंडो के एक गे क्लब में गोलीबारी की घटना के बाद आया है। अफगान मूल के युवक उमर मतीन ने गोलीबारी की जिसमें करीब 50 लोग मारे गए।
उन्होने कहा कि आईएसआईएस को खत्म करने में हमारी सफलता के लिए मुस्लिम जगत में अमेरिका के साझेदार महत्वपूर्ण हैं। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा कि बहुत सारे अमेरिकी मुसलमान हैं जो आतंकवाद के खतरे से देश की रक्षा के लिए सशस्त्र बलों और खुफिया क्षेत्र में सेवा दे रहे हैं।
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश एर्नेस्ट ने कल संवाददाताओं से कहा, ‘‘सच्चाई यह है कि ये संगठन अपने हत्यारे, विनाशकारी एजेंडे को सही ठहराने के लिए इस्लाम धर्म को विकृत कर रहे हैं। राष्ट्रपति ने यह बात कई मौकों पर कही है। वह इसको लेकर खुलकर बोलते रहे हैं जो ये संगठन करने का प्रयास कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे खुद को मुजाहिदीन या धार्मिक नेता बताने, अमेरिका के साथ लड़ने के लिए इस्लाम की आड़ लेने का प्रयास कर रहे हैं।’’
एक सवाल के जवाब में एर्नेस्ट ने कहा, ‘‘ये लोग गलत हैं। ये उनका फर्जी एजेंडा है। यह मिथक है। यह सच्चाई नहीं है। यह प्रशासन और इससे पहले का प्रशासन इस मिथ को खत्म करने और यह स्पष्ट करने के लिए काफी आगे तक गया कि ये संगठन इस्लाम का विकृत रूप पेश करते हैं।’’ उनका यह बयान ओरलैंडो के एक गे क्लब में गोलीबारी की घटना के बाद आया है। अफगान मूल के युवक उमर मतीन ने गोलीबारी की जिसमें करीब 50 लोग मारे गए।
उन्होने कहा कि आईएसआईएस को खत्म करने में हमारी सफलता के लिए मुस्लिम जगत में अमेरिका के साझेदार महत्वपूर्ण हैं। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा कि बहुत सारे अमेरिकी मुसलमान हैं जो आतंकवाद के खतरे से देश की रक्षा के लिए सशस्त्र बलों और खुफिया क्षेत्र में सेवा दे रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
व्हाइट हाउस, आईएसआईएस, आतंकी समूह, इस्लाम को ‘‘विकृत’’, अमेरिका, White House, ISIS, Terrorist Groups, Destorting The Islam, US