विज्ञापन
This Article is From May 12, 2012

ऑस्ट्रेलिया में धनी लोगों पर ‘करोड़पति कर’!

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के अमीरों को अब एक नया 'करोड़पति कर' देना पड़ सकता है। देश के ताकतवर श्रमिक संघों ने सरकार पर इस तरह का कर लगाने के लिए दबाव बनाया है। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के तथाकथित 'बफे रूल' की तरह कर लगाने का दबाव बनाया है। ऑस्ट्रेलियन काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन्स (एसीटीयू) एक सुधार पर बातचीत कर रहे हैं, जिनमें कम और मध्यम आय वर्ग पर पड़ने वाले कर का बोझ करोड़पतियों और अरबपतियों पर डाला जाएगा।

श्रमिक संगठनों का मानना है कि देश में खनन क्षेत्र के अरबपतियों जैसे क्लाईव पामर, एंड्रयू फारेस्ट और अन्य अपनी रिटर्न में इस मद में कर देना चाहिए। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। एसीटीयू के सहायक महासचिव टिम लॉयन्स ने कहा, जहां तक अति धनी व्यक्तियों पर कर लगाने की बात है, तो उस लिहाज से आयकर प्रणाली में बिल्कुल समानता नहीं है।

बहरहाल, श्रमिक संगठन इस मुद्दे पर अगले सप्ताह सिडनी में होने वाली बैठक में चर्चा करेंगे। संगठन के सहायक महासचिव टिम लॉयंस् ने कहा संघीय बजट में कर सुधारों की घोषणा की गई, लेकिन धनी लोग कर का उचित हिस्सा अदा करें इस दिशा में अभी और किया जाना बाकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
करोड़पति कर, ऑस्ट्रेलिया में टैक्स, Tax In Australia, Australian Rich Persons