विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 06, 2021

तालिबान ने गर्भवती महिला पुलिसकर्मी को परिवार के सामने ही गोलियों से भून डाला

निगारा 6 माह की गर्भवती थी, लेकिन तालिबान लड़ाकों ने जरा भी रहम नहीं दिखाया औऱ उसके पति और बच्चों के सामने उसे गोलियां मार दीं.

Read Time: 3 mins
तालिबान ने गर्भवती महिला पुलिसकर्मी को परिवार के सामने ही गोलियों से भून डाला
तालिबान के काबुल पर कब्जा कर लेने के बाद महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ीं
काबुल:

तालिबान (Taliban)  के सत्ता पर पकड़ कायम होते ही बर्बर हत्याओं के वाकये सामने आने लगे हैं. अफगानिस्तान के गोर प्रांत में तालिबान लड़ाकों ने गोर प्रांत में एक महिला पुलिसकर्मी (Afghan policewoman) को उसके परिवार के सामने ही गोलियों से भून डाला. एक अफगान पत्रकार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. पत्रकार ने जानकारी दी कि निगारा 6 माह की गर्भवती थी, लेकिन तालिबान लड़ाकों ने जरा भी रहम नहीं दिखाया औऱ उसके पति और बच्चों के सामने उसे गोलियां मार (Taliban shoots pregnant female policeman) दीं.

पंजशीर में करीब 600 तालिबानी लड़ाके ढेर, तालिबान और विद्रोही गुट में खूनी जंग जारी

हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि महिला पुलिसकर्मी को तालिबान लड़ाकों ने गोली क्यों मारी. वहीं रूसी समाचार एजेंसी स्पूतनिक का कहना है कि तालिबान के भय के कारण महिलाओं के बीच हिजाब औऱ बुर्का खरीदने की होड़ मच गई है. बाजारों में हिजाब औऱ बुर्का खरीदने के लिए भीड़ उमड़ रही है. ऐसा ही वाकया 1990 के दशक में तालिबान के कब्जे के बाद देखने को मिला था.  

यह वाकया ऐसे वक्त आया है, जब हेरात में महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया था. इन महिलाओं की मांग थी कि युद्धग्रस्त अफगानिस्तान की नई तालिबान सरकार में महिलाओं को भी प्रतिनिधित्व दिया जाए. साथ ही महिलाओं के लिए पुरुषों के समान अधिकारों (women rights ) की मांग को लेकर भी इन महिलाओं ने आवाज बुलंद की थी. हेरात में महिला प्रदर्शनकारी हाथ में बैनर और तख्तियां लिए हुए थीं. वो देश की राजनीतिक व्यवस्था से महिलाओं को बाहर निकाले जाने का विरोध कर रही थीं. टोलो न्यूज ने यह जानकारी दी थी. 

गौरतलब है कि तालिबान के काबुल की सत्ता पर काबिज होने के बाद विशेषज्ञों ने आशंका जताई है कि पिछले 20 सालों में अफगानिस्तान ने जो प्रगति मानवाधिकारों और महिला अधिकारों के मामलों की है, वो अब कायम नहीं रहेगी. तालिबान के शासन में महिलाओं को अनिश्चित भविष्य का सामना करना होगा.

सुरक्षा और आतंकवाद मामलों के विशेषज्ञ सज्जन गोहेल का कहना है कि महिलाओं के मन में तालिबान को लेकर दहशत है. महिलाओं के लिए यह बेहद दर्दनाक दौर है. तालिबान में नई पीढ़ी को फिर से उसी संकीर्ण मानसिकता वाले दौर में धके दिया गया गया है. तालिबान की क्रूरता की जो कहानियां उन्होंने किताबों में पढ़ी हैं या अपने बड़ों से सुनी हैं, वो अब उनके सामने हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
"मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी राणा को किया जा सकता है भारत प्रत्यर्पित", बोले अमेरिकी अटॉर्नी
तालिबान ने गर्भवती महिला पुलिसकर्मी को परिवार के सामने ही गोलियों से भून डाला
खाल उधेड़ी, शव टुकड़ों में काट बैग में भरा...कोलकाता में बांग्लादेशी सांसद के मर्डर की और उलझी गुत्थी
Next Article
खाल उधेड़ी, शव टुकड़ों में काट बैग में भरा...कोलकाता में बांग्लादेशी सांसद के मर्डर की और उलझी गुत्थी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;