विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2017

अफगानिस्तान: पुलिस मख्यालय पर तालिबान के हमले में 5 पुलिसकर्मी की मौत

पहले हमलावर ने पुलिस मुख्यालय के सामने अपना वाहन उड़ा लिया इससे दो अन्य के लिए रास्ता खुल गया. उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं. एक और आत्मघाती हमलावर मार गिराया गया. पुलिस अस्पताल के प्रमुख डा. शिर मोहम्मद ने हताहतों की संख्या की पुष्टि की.

अफगानिस्तान: पुलिस मख्यालय पर तालिबान के हमले में 5 पुलिसकर्मी की मौत
अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में तालिबान का हमला. तस्वीर: प्रतीकात्मक
काबुल: पूर्वी अफगानिस्तान के गर्देज शहर में पुलिस मुख्यालय पर तालिबान लड़ाकों के आत्मघाती हमले में रविवार को कम से कम पांच अफगान पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि 15 अन्य घायल हो गए. क्षेत्रीय पुलिस कमांडर असदुल्ला शिरजाद ने बताया कि हमला सुबह छह बजे शुरू हुआ और दोनों तरफ से गोलीबारी अब भी चल रही है. उन्होंने बताया कि घायलों में पांच असैनिक भी शामिल हैं. शिरजाद ने बताया कि पांच हमलावरों ने समन्वित हमला शुरू किया और उसके पांच घंटे से ज्यादा समय के बाद भी एक हमलावर टिका है.

उन्होंने बताया, 'पहले हमलावर ने पुलिस मुख्यालय के सामने अपना वाहन उड़ा लिया इससे दो अन्य के लिए रास्ता खुल गया. उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं. एक और आत्मघाती हमलावर मार गिराया गया. पुलिस अस्पताल के प्रमुख डा. शिर मोहम्मद ने हताहतों की संख्या की पुष्टि की.

उधर, तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने एक बयान में दावा किया कि इस हमले में उसके संगठन का हाथ है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: