विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2016

श्रीलंका : सुषमा ने राष्ट्रपति सिरिसेना को द्विपक्षीय बैठक की जानकारी दी

श्रीलंका : सुषमा ने राष्ट्रपति सिरिसेना को द्विपक्षीय बैठक की जानकारी दी
सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)
कोलंबो: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कोलंबो में शनिवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना से मुलाकात की और उन्हें शुक्रवार को हुई भारत-श्रीलंका संयुक्त आयोग की बैठक के बारे में जानकारी दी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्विटर पर लिखा, 'विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राष्ट्रपति मैत्रिपाला को कोलोंबो में पांच फरवरी को हुई नौंवी भारतीय-श्रीलंका संयुक्त आयोग की बैठक के नतीजों के बारे में बताया।'

नौवां भारत-श्रीलंका सत्र सुषमा स्वराज और उनके श्रीलंकाई समकक्ष मंगला समरवीरा की सह-अध्यक्षता में कोलंबो में आयोजित हुआ, जिसके बाद दो समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

एक समझौता ज्ञापन के मुताबिक, भारत-श्रीलंका के पूर्वी प्रांत में 'बट्टिकलोआ टीचिंग हॉस्पिटल' में एक सर्जीकल युनिट का निर्माण करेगा और चिकित्सकीय उपकरण की आपूर्ति करेगा। दूसरे एमओयू के तहत भारत उत्तरी प्रांत के 27 स्कूलों के नवीनीकरण में मदद करेगा।

भारत-श्रीलंका संयुक्त आयोग की स्थापना द्विपक्षीय सहयोग से संबंधित मुद्दों के लिए 1992 में की गई थी। श्रीलंका की दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को यहां पहुंचीं सुषमा ने प्रधानमंत्री रेनिल विक्रमसिंघे से भी मुलाकात की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विदेश मंत्री, सुषमा स्वराज, कोलंबो, श्रीलंका, मैत्रिपाला सिरिसेना, Sushma Swaraj, Sri Lankan, President, Bilateral Meeting, Colombo
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com