विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2015

एयरबस ने पीएम मोदी की 'मेक इन इंडिया' पहल का समर्थन किया

तुलुज (फ्रांस):

विमान बनाने वाली प्रमुख कंपनी एयरबस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मेक इन इंडिया' पहल का समर्थन करते हुए कहा कि वह भारत में विनिर्माण को तैयार है। मोदी ने यहां कंपनी के कारखाने का दौरा किया, जहां विमान बनते हैं। कंपनी के अधिकारियों ने उन्हें परिचालन व अन्य गतिविधियों की जानकारी दी।

एयरबस के ग्रुप सीईओ टाम एंडर्स ने भारतीय प्रधानमंत्री की अगवानी की। उन्होंने कहा, 'तुलुज में प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी कर हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं और भारत के साथ मजबूत आर्थिक संबंध बनाने की हमारी इच्छा से हमने उन्हें अवगत कराया। हमारी अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों में भारत पहले ही केंद्रबिंदु है और हम हमारे उत्पादों में इसके योगदान को और बढाना चाहते हैं।' उन्होंने कहा, 'हम प्रधानमंत्री मोदी के 'मेक इन इंडिया' आह्वान का समर्थन करते हैं और हम भारत तथा दुनिया के लिए भारत में विनिर्माण को तैयार हैं।'

गौरतलब है कि एयरबस भारत में दो इंजीनियरिंग केंद्र पहले ही चला रही है। इनमें से एक नागर विमानन और दूसरा रक्षा क्षेत्र पर केंद्रित है। इसके अलावा उसका एक अनुसंधान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र भी है। इन केंद्रों में कुल मिलाकर 400 कुशल लोग कार्यरत हैं।

ग्रुप के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने इन केंद्रों के विस्तार की इच्छा से अगवत कराया है, ताकि वे कंपनी के भावी कार्य्रकमों में बड़ी जिम्मेदारी ले सकें।

प्रधानमंत्री मोदी कारखाने का दौरा करते हुए एयरबस ए-380 बनाने वाली इकाई में गए। एयरबस के बयान में कहा गया है कि ग्रुप भारत में फाइनल एसेंबली लाइन स्थापित करना चाहता है। इसके साथ ही वह भारत में सैन्य परिवहन विमानों तथा हेलीकॉप्टर के लिए बुनियादी ढांचा आदि खड़ा करना चाहता है।

बयान में कहा गया है कि यह भारत के रक्षा मंत्रालय द्वारा तय नीतियों व एफडीआई नीति का पूरी तरह से अनुपालन करते हुए ही होगा।

एयरबस डिफेंस एंड स्पेस ने टाटा के साथ मिलकर भारत में आधुनिक सी-295 विमानों के उत्पादन के लिए एक संयुक्त प्रस्ताव सौंपा है। भारतीय वायुसेना के पुराने एव्रो विमानों के स्थान पर नए आधुनिक सी-295 विमानों को शामिल करने के लिए यह प्रस्ताव सौंपा गया है। वहीं एयरबस हेलिकॉप्टर्स भी भारतीय कंपनियों के साथ विभिन्न हेलिकॉप्टर के कार्यक्रमों के बारे में विचार विमर्श कर रही है।

प्रधानमंत्री ने फ्रांसीसी अंतरिक्ष एजेंसी सीएनईएस का दौरा भी किया, जहां भारतीय विद्यार्थियों के एक समूह ने उनका स्वागत किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एयरबस, मेक इन इंडिया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पीएम मोदी, तुलुज, फ्रांस में मोदी, मोदी की फ्रांस यात्रा, Airbus, Make In India, PM Narendra Modi, PM Modi, Modi In France
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com