बगदाद:
इराक की राजधानी बगदाद में रविवार रात एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक लदी कार में धमाका कर दिया, जिससे 35 लोगों की मौत हो गई। देश के अन्य हिस्सों में भी हिंसा की घटनाओं में कम से कम 10 लोग मारे गए।
अधिकारियों ने बताया कि प्रमुख शिया अमील पड़ोस में बने इस कैफे में घटना के समय काफी ग्राहक मौजूद थे। यह कैफे और समीप की जूस की दुकान युवाओं में समय बिताने के लिए मशहूर जगह थी। इराकी अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में 35 लोग मारे गए और 45 अन्य घायल हो गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं