विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2023

इराक में सड़क किनारे बम हमले में 10 लोगों की मौत, 14 घायल

सूत्रों ने कहा कि अमरानिया शहर के पास हुए हमले में एक स्थानीय सांसद के रिश्तेदारों को निशाना बनाया गया. हमले में सड़क किनारे दो बम और अज्ञात हमलावरों की ओर से स्नाइपर फायर शामिल थे.

इराक में सड़क किनारे बम हमले में 10 लोगों की मौत, 14 घायल
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
बगदाद:

दो सिक्योरिटी सूत्रों ने बताया कि गुरुवार शाम इराक के पूर्वी दियाला प्रांत में एक वाहन और बचाव दल पर सड़क किनारे हुए बमबारी और गोलीबारी में कम से कम 10 लोग मारे गए. वहीं, 14 अन्य घायल हो गए. 

रॉयटर्स के अनुसार सूत्रों ने कहा कि अमरानिया शहर के पास हुए हमले में एक स्थानीय सांसद के रिश्तेदारों को निशाना बनाया गया. हमले में सड़क किनारे दो बम और अज्ञात हमलावरों की ओर से स्नाइपर फायर शामिल थे. उन्होंने हमले के संभावित उद्देश्यों के बारे में अधिक विस्तार से नहीं बताया.

हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है.

यह भी पढ़ें -
-- जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते हैं न्यायालय में धोखाधड़ी के मामलों की संख्या बढ़ने लग जाती है: CJI
-- विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दुबई पहुंचे पीएम मोदी, देखें VIDEO

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com