काबुल:
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को एक आत्मघाती हुमलावर ने एक पुलिस इमारत में घुसने की कोशिश की और इस दौरान उसने खुद को उड़ा दिया। इस घटना में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हो गए हैं। अलजजीरा की रपट के अनुसार, पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पत्यक्षदर्शियों ने इसे एक शक्तिशाली विस्फोट बताया है।
रपट के अनुसार, "आत्मघाती हमलावर ने शहर के मध्य स्थित नागरिक व्यवस्था पुलिस की एक इमारत के सामने खुद को उड़ा दिया।" यह विस्फोट देहमाजंग इलाके में हुआ।
इसके पहले पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी, जनरल मोहम्मद अयूब सालंगी ने अपने आधिकारिक ट्विटर खाते पर लिखा, "देहमाजंग चौराहे पर आत्मघाती हमले में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हैं। इनमें से अधिकतर नागरिक हैं।"
यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब पांच दिन बाद अफगानिस्तान, पाकिस्तान, चीन और अमेरिका के अधिकारियों की उपस्थिति में एक और चक्र की शांति वार्ता प्रस्तावित है। अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। तालिबान आतंकवादियों ने पिछले महीने काबुल में कई विस्फोट किए थे, जिसमें एक आत्मघाती हमला भी शामिल था और इसमें सात पत्रकारों की मौत हो गई थी।
रपट के अनुसार, "आत्मघाती हमलावर ने शहर के मध्य स्थित नागरिक व्यवस्था पुलिस की एक इमारत के सामने खुद को उड़ा दिया।" यह विस्फोट देहमाजंग इलाके में हुआ।
इसके पहले पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी, जनरल मोहम्मद अयूब सालंगी ने अपने आधिकारिक ट्विटर खाते पर लिखा, "देहमाजंग चौराहे पर आत्मघाती हमले में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हैं। इनमें से अधिकतर नागरिक हैं।"
यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब पांच दिन बाद अफगानिस्तान, पाकिस्तान, चीन और अमेरिका के अधिकारियों की उपस्थिति में एक और चक्र की शांति वार्ता प्रस्तावित है। अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। तालिबान आतंकवादियों ने पिछले महीने काबुल में कई विस्फोट किए थे, जिसमें एक आत्मघाती हमला भी शामिल था और इसमें सात पत्रकारों की मौत हो गई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अफगानिस्तान, काबुल, आतंकी हमला, आत्मघाती हमलावर, Suicide Attack, Afghanistan, Kabul Attack, Terror Attack