विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2016

सउदी अरब ने कहा, यमन से दागी गई मिसाइल को मार गिराया गया

सउदी अरब ने कहा, यमन से दागी गई मिसाइल को मार गिराया गया
रियाद: सउदी अरब ने कहा है कि उसने गृहयुद्ध से घिरे यमन से दागी गई मिसाइल को मार गिराया है।

सउदी अरब की सेना ने कहा कि उसने जिजान प्रांत में गुरुवार की सुबह मिसाइल को रोका और बाद में उसने यमन में उस प्लेटफॉर्म को ध्वस्त कर दिया जहां से मिसाइल दागी गई थी। सरकारी समाचार एजेंसी एसपीए ने सेना की ओर से यह बयान जारी किया।

सउदी अरब और खाड़ी के उसके दूसरे साझेदार देशों के समर्थन वाली यमन की सरकार शिया हूथी विद्रोहियों से संघर्ष कर रही है। संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि यमन में इस साल मार्च से करीब 2,800 नागरिक मारे गए हैं।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सऊदी अरब, यमन, मिसाइल हमला, Saudi Arab, Yemen, Missile Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com