विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2011

भारत में अभी भी चल रहे हैं लिट्टे के प्रशिक्षण केंद्र :जयरत्ने

कोलंबो: श्रीलंका के प्रधानमंत्री डीएम जयरत्ने ने देश की संसद को बताया कि विद्रोही संगठन लिट्टे अभी भी भारत में अपने प्रशिक्षण केंद्र चला रहा है। जयरत्ने ने कहा कि पूर्व श्रीलंकाई विद्रोही विनयगम भारत में लिट्टे के अभियानों का ओस्लो में रहने वाले नेदियावन की सहायता से नेतृत्व करता है। उन्होंने कहा कि इस बात की संभावना है कि भारत में प्रशिक्षित लिट्टे लड़ाके श्रीलंका में हमले को अंजाम दें।  जयरत्ने की यह टिप्पणी भारतीय मीडिया में गुप्तचर रिपोर्टों के आधार पर लिट्टे कार्यकर्ताओं की भारत में मौजूदगी के संबंध में खबर प्रकाशित होने के बाद आयी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रीलंका, केन्द्र, लिट्टे, भारत