हजारों श्रीलंकाई प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को पुलिस बैरिकेड्स तोड़ दिए और कोलंबो में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आधिकारिक आवास में घुस गए. श्रीलंकाई झंडे और हेलमेट लिए हुए प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन में घुसकर उनके इस्तीफे की मांग की.
सोशल मीडिया पर आज साझा किए गए वीडियो में राष्ट्रपति भवन के अंदर गुस्साए प्रदर्शनकारियों को नारे लगाते और शराब पीते हुए दिखाया गया है.
Inside President's House. #SriLanka #SriLankaProtests pic.twitter.com/e49jeDIldv
— Jamila Husain (@Jamz5251) July 9, 2022
श्रीलंकाई प्रदर्शनकारियों को वीडियो में औपनिवेशिक युग की राजकीय हवेली के परिसर के पूल में तैरने के लिए कूदते हुए भी देखा जा सकता है.
Sri Lanka Economic Crisis: Protestors Storm Presidential Palace in Colombo; Take a Swim in Pool and Explore the Kitchen (Watch Video)#SriLankaEconomicCrisis #SirLankaProtestors #PresidentGotabayRajapaksa #PresidentialPalace #Colombo # pic.twitter.com/SSmxIRdtKU
— Mohammad fasahathullah siddiqui (@MdFasahathullah) July 9, 2022
सोशल मीडिया पर फुटेज में यह भी दिखाया गया है कि प्रदर्शनकारी महल की रसोई में खाना बना रहे हैं, हंस रहे हैं और खाना खा रहे हैं. 22 मिलियन लोगों के द्वीप राष्ट्र में ईंधन, भोजन और दवा का आवश्यक आयात भी संकट के बीच सीमित कर दिया गया है.
It is noteworthy that Sri Lanka voted in favour of Russia and this irked the US & EU.
— Arun Pudur 🇮🇳 (@arunpudur) July 9, 2022
I wouldn't be surprised if this was another regime change gone wrong.
Protestors in Presudential bedrooms.pic.twitter.com/Tf6RSAJUje
श्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्षे को बीती रात सेना मुख्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया था, क्योंकि खुफिया रिपोर्टों ने चेतावनी दी थी कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाएगी. उनके अचानक चले जाने से सवाल खड़े हो गए हैं कि क्या उनका इरादा इस पद पर बने रहने का है.
श्रीलंका एक गंभीर विदेशी मुद्रा की कमी से जूझ रहा है, जिसके परिणामस्वरूप लगभग सात दशकों में सबसे खराब वित्तीय संकट आया है, हालांकि संकटग्रस्त देश में मार्च के बाद से विरोध काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा है.
इससे पहले दिन में, श्रीलंकाई पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने और प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रपति आवास के परिसर में प्रवेश करने से रोकने का प्रयास किया था. पुलिस ने फायरिंग और आंसू गैस के गोले दागे, जिसके बाद तीन लोग घायल हो गए और 36 अन्य जिन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
वीडियो में श्रीलंका के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति राजपक्षे का एक वाहन काफिला भी दिखाया गया है, हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि उन्होंने देश छोड़ दिया है या नहीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं