विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2011

मकड़ी का जहर संभवत: होगा नया वियाग्रा

लंदन: अगली बार जब आपके बेडरूम में कोई मकड़ी दिखे, तो घबराएं नहीं क्योंकि वैज्ञानिकों का कहना है कि उनकी एक प्रजाति वास्तव में पुरुषों की काम वासना में इजाफा करने में मददगार हो सकती है। आवारागर्दी करने वाली ब्राजीली मकड़ी के एक बार काटने के कई प्रभाव देखे गए और उनमें चार घंटों तक पुरुष जननांग में उत्तेजना शामिल है। डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार अब अमेरिका के मेडिकल कालेज ऑफ जॉर्जिया के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि मकड़ियों के विष में मौजूद टॉक्सिन पुरुष जननांग में तनाव नहीं आने की बीमारी (इरेक्टाइल डिसफंक्शन) के इलाज में मददगार हो सकता है। आर्म्ड स्पाइडर, बनाना स्पाइडर या फोनेयुट्रिया निग्रिवेंटर के नाम से मशहूर आठ टांगों वाली यह मकड़ी दक्षिण एवं मध्य अमेरिका में पाई जाती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मकड़ी, जहर, वियाग्रा