विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2020

साउथ अफ्रीका में कोरोना संक्रमित मुस्लिम धर्म गुरु की मौत, तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हुए थे शामिल

साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में एक मुस्लिम धर्म गुरु की मौत से हड़कंप मच गया. उनके परिवार के अनुसार, वह हाल ही में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज (Nizamuddin Markaz) में हुए कार्यक्रम में शिरकत करके वापस लौटे थे.

साउथ अफ्रीका में कोरोना संक्रमित मुस्लिम धर्म गुरु की मौत, तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हुए थे शामिल
अभी तक साउथ अफ्रीका में कोरोना वायरस के 1585 मामले सामने आ चुके हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
साउथ अफ्रीका के मुस्लिम धर्म गुरु की मौत
कोरोना वायरस से संक्रमित थे धर्म गुरु
तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हुए थे शामिल
जोहान्सबर्ग:

साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में एक मुस्लिम धर्म गुरु की मौत से हड़कंप मच गया. उनके परिवार के अनुसार, वह हाल ही में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज (Nizamuddin Markaz) में हुए कार्यक्रम में शिरकत करके वापस लौटे थे. वहां से लौटने के बाद वह कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में आ गए. मृतक का नाम मौलाना यूसुफ टूटला (80) था. बीते मंगलवार उनकी मौत हो गई. वह 1 से 15 मार्च तक मरकज में हुए तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए भारत आए थे.

परिवार के एक सदस्य ने नाम नहीं बताने की शर्त पर स्थानीय मीडिया को बताया कि मौलाना टूटला को सलाह दी गई थी कि वह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारत न जाएं, लेकिन वह जाने की जिद पर अड़े थे. भारत से लौटने के बाद टूटला में बुखार जैसे लक्षण दिखने लगे थे. उन्होंने प्राइवेट लैब में कोरोना टेस्ट कराया और जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. उनका इलाज शुरू किया गया और उनकी मौत से एक हफ्ते पहले तक टूटला बिल्कुल स्वस्थ हो चुके थे, लेकिन सोमवार सुबह वह फिर से बीमार पड़ गए. उनकी हालत बिगड़ती गई.

अन्य धर्म गुरुओं के अनुसार, टूटला ने कई दूसरे देशों में भी धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था, लेकिन वह इस बात की पुष्टि नहीं कर रहे हैं कि क्या साउथ अफ्रीका से कोई और धर्म गुरु भी इन कार्यक्रमों में शामिल हुआ था. टूटला के परिवार के सदस्य ने कहा, 'वो (मौलाना टूटला) कहते थे कि उनका भाग्य अल्लाह के हाथ में है. अल्लाह ने पहले से ही तय कर लिया है कि उन्हें कब याद करना है.' फिलहाल मौलाना के परिवार को होम क्वारंटाइन किया गया है, हालांकि परिवार के किसी भी सदस्य की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी तक साउथ अफ्रीका में कोरोना वायरस के 1585 मामले सामने आ चुके हैं. 9 मरीजों की मौत हो चुकी है. दुनिया के साथ-साथ भारत में भी कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक 65,000 से ज्यादा जानें ले चुका है. दुनियाभर में 12 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं. भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 3577 हो गई है. बीते 24 घंटों में कोरोना के 505 नए मामले सामने आए हैं और 8 लोगों की मौत हुई है. देश में अभी तक 83 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 275 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. देश के सभी राज्यों से इसके मरीज सामने आ रहे हैं. केंद्र सरकार ने इससे बचाव के चलते ही देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है. 14 अप्रैल को यह लॉकडाउन खत्म होगा.

VIDEO: रवीश कुमार का प्राइम टाइम : कितने तैयार हैं हम और हमारे वैज्ञानिक?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: