कोपेनहेगन:
सोमालियाई लुटेरों ने डेनमार्क की एक समुद्री जहाज को सोमालिया के समुद्र तट से अगवा कर लिया है। जहाज पर तीन बच्चों सहित चालक दल के सात सदस्य सवार हैं। अधिकारियों के मुताबिक बंधकों की रिहाई की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक डेनमार्क के विदेश मंत्रालय ने बताया कि अगवा की गई पोत पर एक परिवार के पांच सदस्य सवार हैं, जिनमें तीन बच्चे शामिल हैं। बच्चों की उम्र 12 से 16 वर्ष के बीच है जबकि दो अन्य वयस्क हैं। विदेश मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान जारी कर कहा कि नौसेना के ऑपरेशन कमांड को गुरुवार को एक जहाज से आपात संदेश मिला था। अब इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि पोत को लुटेरों ने अगवा किया है। डेनमार्क की विदेश मंत्री लीनी एसपर्सन ने कहा, "अधिकारी इस मामले पर कड़ी निगाह रख रहे हैं और अगवा हुए लोगों की सहायता के लिए हम हर सम्भव कोशिश करेंगे।" उन्होंने कहा कि बंधक बनाए गए लोगों के परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सोमालिया, जहाज, अगवा, सात लोग