विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2011

सोमालिया में हैजा से 20 की मौत

मोगादिशु: सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में हैजा के प्रकोप से 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 2,000 लोग अभी भी इससे जूझ रहे हैं। एक स्थानीय अस्पताल की चिकित्सक लूल मोहम्मद ने बताया कि फरवरी महीने से अब तक 2,000 से अधिक लोग हैजे की चपेट में आ चुके हैं। बीते दो दिनों में 180 लोगों में हैजे का संक्रमण हुआ है। उन्होंने कहा कि शहर के अस्पतालों में सुविधाओं का अभाव है, लेकिन स्वयंसेवी संगठनों की मदद से मरीजों को राहत मिली है। सोमालिया के उप स्वास्थ्य मंत्री उस्मान लिबान ने हैजे के प्रकोप पर अनभिज्ञता जताई और कहा कि इसकी जांच की जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोमालिया, हैजा, मौत, Somalia, Cholera